#1 लांस सेड

कुछ रहस्यों की वजह से लांस सेड की आश्चर्यजनक मौत को WWE और प्रो रैसलिंग वर्ल्ड नज़रअंदाज़ करता रहा है। 1999 के दौरान सेड को एक बेहतरीन टैग टीम एक्सपर्ट माना जाता था। सेड ने अपने करियर के शुरूआती दिनों में डेनियल ब्रायन के साथ टैग मैच में लिया था।
सेड को 2003 में WWE के डेवलपमेंट कॉन्ट्रैक्ट के तहत साइन किया गया था। रॉ में जाने से पहले सेड ने ओहायो वैली के लिए रैसलिंग की थी। सेड का करियर तब ऊंचाइयों पर पहुंचा, जब उन्होंने ट्रेवर के साथ सितम्बर 2005 में टीम बनाई थी।
लांस सेड भी कासावाबू की तरह ही अपने करियर के दौरान शारीरिक समस्याओं के साथ जूझ रहे थे और कई बार हॉस्पिटल में एडमिट हो चुके थे। लांस सेड ने एक दवाई का ओवरडोज ले लिया था। इस दवा ने लांस के शरीर पर विपरीत प्रभाव डाला और इससे वे मौत के मुंह में समा गए।