WWE में अबतक हमें काफी सारे रैसलर्स देखने को मिले हैं। उनमें से कुछ रैसलर्स कम समय के लिए ही कंपनी में नजर आए जबकि कुछ रैसलर्स लम्बे समय तक WWE में ही रहे।
इस दौरान विन्स मैकमैहन के कुछ रैसलर दोस्त भी बने जो उनके काफी करीब हैं। इन रैसलर्स को कंपनी के अंदर बड़ा पुश भी मिला और इनका नाम भी काफी बना लेकिन दूसरी कंपनियों के लिए इनमें से किसी ने काम नहीं किया।
कई रैसलर्स ऐसे भी हैं जो अबतक WWE के साथ जुड़े हुए हैं और अभी भी विन्स के काफी करीब हैं। इन रैसलर्स ने कंपनी को आज इतना बड़ा बनाने में काफी मदद की है।
आइए जानते है ऐसे 4 रैसलर्स के बारे में जो कभी भी WWE का साथ नहीं छोड़ेंगे।
#4 द अंडरटेकर
द अंडरटेकर काफी लंबे समय से WWE के लिए काम कर रहे हैं। एक समय पर अंडरटेकर WCW के लिए भी काम कर रहे थे लेकिन WWE में आने से बाद उन्होंने कभी भी किसी और कंपनी के लिए काम करने का नहीं सोचा।
टेकर को फैंस काफी पसंद करते हैं। द अंडरटेकर ने 1990 के सर्वाइवर सीरीज में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से ही टेकर लगातार कंपनी के लिए काम कर रहे हैं और आजतक इन्होंने WWE को नहीं छोड़ा है।
इस कारण वह विन्स मैकमैहन के भी काफी करीब हैं। असल जिंदगी में विन्स और टेकर की दोस्ती काफी अच्छी है। टेकर की रैसलमेनिया में एक शानदार स्ट्रीक भी है और आजतक इन्होंने कंपनी के लिए जो भी किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है।
टेकर WWE के अंदर काम करने के कुछ समय बाद ही काफी मशहूर बन चुके थे और इस कारण कई कंपनियों ने इन्हें ऑफर भी दिया लेकिन टेकर ने WWE को नहीं छोड़ा।
अभी भी वह WWE के लिए काम करते हैं और ये तय है कि वह हमेशा इस कंपनी के लिए ही काम करते रहेंगे।
Get WWE News in Hindi Here