#2 रोमन रेंस
रोमन रेंस ने भी अपना करियर WWE में ही शुरू किया था। इन्हें कंपनी में काम करते सिर्फ कुछ साल ही हुए हैं लेकिन इतने कम समय में भी वह इतने मशहूर सुपरस्टार बनने में कामयाब रहे।
रोमन रेंस ने अबतक WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप, इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की है। इसके अलावा रेंस ने लगातार 4 बार रैसलमेनिया को भी मेन इवेंट किया है। इससे पता लगता है कि रोमन रेंस कंपनी के लिए कितने बड़े सुपरस्टार हैं।
भले ही रोमन रेंस इस समय WWE के लिए काम ना कर रहे हों लेकिन वह पूरी तरह रिकवर होने के बाद कंपनी में अपनी वापसी ज़रूर करेंगे।
रॉ में आखिरी बार रोमन रेंस अक्टूबर महीने में नजर आए थे और यहां इन्होंने एक प्रोमो दिया था। इस प्रोमो के अंदर उन्होंने बताया कि किस तरह WWE ने उनकी मदद की एक बड़ा स्टार बनने में।
फैंस की तरह से बू मिलने के बाद भी कंपनी ने इनपर भरोसा दिखाया और लगातार पुश किया। रोमन रेंस इस बात को बिलकुल नहीं भूलेंगें और शायद ही वह WWE को छोड़कर किसी और कंपनी के लिए काम करेंगे।