4 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी पत्नी/गर्लफ्रेंड्स की वजह से फेमस हुए

यह WWE सुपरस्टार्स अपनी पार्टनर के कारण काफी फेमस हैं
यह WWE सुपरस्टार्स अपनी पार्टनर के कारण काफी फेमस हैं

#) WWE सुपरस्टार नटालिया के पति टाइसन किड

Ad

इस लिस्ट में टाइसन किड इकलौते ऐसे नाम हैं जिनकी WWE फैंस ने लाइव इवेंट के दौरान बुरी बेइज्जती की थी, जब उन्हें 'नैटी हस्बैंड' कहकर चिढ़ाने लगे। टाइसन किड पूर्व WWE टैग टीम चैम्पियन रहे हैं, इसके साथ ही वो इस एरा के सबसे बदनसीब सुपरस्टार भी रहे हैं।

टाइसन किड की शादी नटालिया से हुई, जोकि जिम नेडहार्ट की बेटी और ब्रेट हार्ट के परिवार का हिस्सा थीं। निश्चित ही नटालिया को अपने परिवार के कारण तो महत्व दिया ही गया, लेकिन इसके अलावा इनरिंग करियर की बात करें तो वो टाइसन किड से ज्यादा बेहतर है।

नटालिया और किड की शादी 2013 में हुई थी, एक तरफ जहां नटालिया अभी भी मौजूदा रोस्टर का हिस्सा हैं। दूसरी तरफ किड को समोआ जो के खिलाफ मैच के दौरान खतरनाक चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें रेसलिंग को हमेशा के लिए अलविदा कहना पड़ा और वो अभी WWE प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications