ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल WWE कंपनी का सबसे बड़ा रॉयल रम्बल मैच था जिसमें 50 सुपरस्टार्स शामिल थे। इस मैच में उन नए रैसलर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला जिन्हें रैसलमेनिया 34 में मेन कार्ड में जगह नहीं मिली थी। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल एक शानदार इवेंट था। इसे लोग टाइटस ओ'नील के बॉट्च के लिए याद रखेंगे। इसके अलावा हमने डेनियल ब्रायन को सबसे ज्यादा देर तक रॉयल रम्बल मैच में बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखा, वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी रोमन रेंस के सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड भी तोड़ा। हालांकि इस मैच के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर सुपरस्टार्स रैसलमेनिया 34 के मेन कार्ड में शामिल नहीं थे। इस मैच में मौजूद केवल 9 एंट्रेन्ट्स ही रैसलमेनिया 34 के मिड कार्ड में शामिल थे जिनमें डेनियल ब्रायन, शेन मैकमैहन, रैंडी ऑर्टन, कर्ट एंगल, बॉबी रूड, बिग ई, ब्रॉन स्ट्रोमैन, केविन ओवंस और कोफी किंग्स्टन का नाम शामिल है। इसका मतलब बाकी बचे 41 एंट्रेन्ट्स रैसलमेनिया 34 के मेन कार्ड में नहीं थे। उनमें से 25 सुपरस्टार्स आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल का हिस्सा थे, जो प्री-शो में हुआ था। 2 सुपरस्टार्स ने अपनी वापसी की (बॉबी लैश्ले और बिग कैस), 5 पुराने सुपरस्टार्स ने अपनी वापसी की (रे मिस्टेरिओ, जैरिको, होर्न्सवोगल, खली और मार्क हैनरी), 6 सुपरस्टार्स NXT और 205 लाइव के थे, 2 सुपरस्टार्स मेनिया में थे, लेकिन उन्होंने मैच नहीं लड़ा (ज़ेवियर वुड्स, इलायस) और आखिर में हिरोकि सुमि थे। लेखक- डेनियल वुड अनुवादक- ईशान शर्मा