48 साल के रेसलर का हुआ निधन, मैच लड़ने के बाद दुनिया को कहा अलविदा, WWE दिग्गज ने जताया शोक

Ujjaval
WWE दिग्गज की फेमस स्टार के निधन पर प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com & Juan Jeremy Instagram)
WWE दिग्गज की फेमस स्टार के निधन पर प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com & Juan Jeremy Instagram)

Juan Jeremy Passes Away: WWE फैंस और प्रोफेशनल रेसलिंग जगत को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। न्यूयॉर्क के 48 साल के प्रसिद्ध प्रोफेशनल रेसलर चार्ल्स "जुआन जेरेमी" परेज़ का एक मैच में लड़ने के बाद अचानक निधन हो गया है। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार वो Kaiju Big Battel प्रमोशन के लिए जापान का टूर कर रहे थे। अभी तक इस दुखद हादसे से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Ad

रिपोर्ट में यह चीज़ सामने आई कि उन्होंने शाम में रेसलिंग की और फिर वो अचानक बीमार पड़ गए। इसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी मिली है कि जुआन के परिवार की ओर से GoFundMe कैंपेन शुरू किया गया है, ताकि वो उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स में वापस ला सकें। उनके परिवार ने कहा,

"हमारे परिवार पर अब दिल दुखाने वाला काम का चुका है। हमें चार्ली को दोबारा घर अमेरिका वापस लाना है, वो जहां से आते हैं। हमारे ऊपर वित्तीय रूप से काफी बड़ा और आकस्मिक बोझ आ गया है। हम आपकी मदद की मांग कर रहे हैं, भले ही आप डोनेशन दें, या प्रार्थन करें। इसे संभव करा दीजिए। आप जितना भी पैसा डोनेट करेंगे, उतना हम उन्हें घर वापस लाने के लिए उपयोग करेंगे और तय करेंगे कि उनकी आत्मा को शांति मिलें। उन्हें वो प्यार मिलें, जिसके वो हकदार हैं।"
Ad

WWE दिग्गज और रेसलिंग जगत ने दी जुआन जेरेमी के निधन पर दिल तोड़ने वाली प्रतिक्रिया

रेसलिंग दिग्गज और WWE Hall of Famer जॉनी रोड्ज़ ने जुआन जेरेमी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर लिखा,

बहुत भारी मन से मुझे बताना पड़ रहा है कि कॉर्नरमैन चार्ल्स 'जुआन जेरेमी' परेज़ का निधन हो गया है। वो मेरे लिए एक बेटे की तरह थे, जो मेरे साथ रिंग में अन्य सदस्यों को ट्रेन करने के लिए बिना थके काम करते थे। इसके अलावा वो अपनी डिजिटल प्रेजेंस मेंटेन करने का प्रयास करते थे। उन्हें काफी ज्यादा मिस किया जाएगा।"

आप नीचे उनकी पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

नीचे कुछ अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं भी हैं:

Ad

(चार्ल्स जुआन जेरेमी परेज़ को 10 बेल का सलूट। आपकी आत्मा को शांति मिलें। प्रोफेशनल रेसलिंग में 10 बेल का सलूट उन लोगों को सम्मान में मिलता है, जिनका निधन हो जाता है। खासकर उस समय, जब रेसलर बिजनेस का मौजूदा सदस्य हो, या फिर बिजनेस का एक पूर्व अहम हिस्सा हो।)

(इंडी रेसलर जुआन जेरेमी की आत्मा को शांति मिले। दिल टूट गया है।)

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications