हम जानते हैं कि WWE में बीस्ट इनकार्नेट आपके लिए क्या मायने रखते हैं। वहीं WWE को भी महसूस हुआ कि ब्रॉक लैसनर के लिए जिंदर महल को सीरियस प्रतियोगी के तौर पर नहीं चुना जा सकता। इसके बाद पीपीवी का सबसे ज्यादा देखने वाला शो बना सर्वाइवर सिरीज। मैच की शुरुआत हुई ब्रॉक के पीटे जाने से, जिसमें वो डोमीनेट हुए, उसके बाद स्टाइल्स ने द बीस्ट को घुटनों के बल गिरा दिया। वहीं बीस्ट इनकार्नेट को इंजरी आ गई थी, जिसका एजे ने मौके पर फायदा उठाया। लैसनर को स्टाइल्स द्वारा दिए गए काल्फ क्रशर पर काफी पेन हो रहा था। बहरहाल इस मैच से दो चीजे तो साबित हो गईं: एक, लैसनर अब स्टाइल्स के खिलाफ लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और दूसरा, WWE को स्टाइल्स पर अब पूरा भरोसा है।
Edited by Staff Editor