5 फिनिशिंग मूव्स जो अब WWE में देखने को नहीं मिलते हैं

प्रोफेशनल रैसलिंग में फिनिशिंग मूव रैसलिंग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। एक रैसलर के लिए फिनिशिंग मूव्स उन्हें शानदार भी बना सकता है लेकिन अगर उनका फिनिशिंग मूव्स गलत हो जाए तो रैसलर को चोट का सामना भी करना पड़ सकता है। WWE के इतिहास में हम देखते आए हैं कि काफी रैसलर्स अपने करियर में एक ही फिनिशर का इस्तेमाल करते आए हैं। एक रैसलर्स के पास लिमिटेड मूव्स होते हैं और इसलिए कभी-कभी हमें एक ही फिनिशिंग मूव दो या उससे अधिक रैसलर्स प्रयोग करते नजर आते हैं। हालांकि WWE में कुछ मूव्स ऐसे थे जो काफी खतरनाक थे इससे रैसलर्स को कई बार चोट का सामना भी करना पड़ता था। ऐसे में WWE में इन मूव्स को बैन कर दिया। हालांकि वर्तमान में कुछ मूव्स ऐसे है जिन्हें WWE ने बैन तो नहीं किया लेकिन ये मूव्स इतने अजीब थे कि इनका WWE में यूज होना बंद हो गया है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 फिनिशिंग मूव्स पर जो अब WWE में देखने को नहीं मिलते हैं।

Ad

द ओ-जोन मूव्स

youtube-cover
Ad

द ओ जोन मूव का इस्तेमाल पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन करते थे। रैंडी ऑर्टन इस मूव का इस्तेमाल फिनिशर के रूप में करते थे। वर्तमान में रैंडी ऑर्टन WWE के सबसे शानदार परफॉर्मेर में से एक हैं। रैंडी ऑर्टन का द ओ-जोन मूव अब WWE में देखने को नहीं मिलता है और अगर आप वीडियो में इस मूव को देखेंगे तो आप भी इस बात से सहमत होंगे कि यह अच्छी बात है कि रैंडी इस मूव का इस्तेमाल नहीं करते हैं। इस मूव में रैंडी अपने प्रतिद्वंदी को पीछे से उसकी गर्दन को अपने पैर से पकड़ कर उसके बाएं हाथ के सहारे गिराते थे।

स्टन गन

youtube-cover
Ad

शायद ही ऐसा कोई रैसलिंग फैन होगा जो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के स्टन गन फिनिशिंग मूव को ना जानता हो। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जब भी इस मूव को यूज करते थे वह बड़ी ही शानदार तरीके से इस मूव्स को खत्म करते थे। इस मूव में स्टीव ऑस्टिन अपने प्रतिद्वंदी को गर्दन और उसके हाथों से पकड़ कर टॉप रोप पर फेंक देते थे। आप इस मूव का वीडियो ऊपर देख सकते हैं।

टियरड्रॉप सुपलेक्स

youtube-cover
Ad

टियरड्रॉप सुपलेक्स फिनिशिंग मूव को WWE हॉल ऑफ फेम शॉन माइकल्स यूज करते थे। यह मूव बाकी मूव्स की अपेक्षा में काफी साधारण था। इसके अलावा यह कहना गलत नहीं होगा कि यह ऐसा मूव था जिसका यूज करने का कोई तुक नहीं बनता था। इस मूव में शॉन माइकल्स अपने विरोधी रैसलर को उसके पैरे के बीच से उठाकर सुपलेक्स देते थे। जब आप इस मूव का वीडियो देखेंगे तो आप भी शायद यह कहेंगे कि यह मूव काफी अजीब था।

रनिंग शोल्डर ब्रेकर

youtube-cover
Ad

साल 1996 में द रॉक ने WWE में एक बेबीफेस के रुप डेब्यू किया था। डेब्यू के समय रॉक उतने शानदार रैसलर नहीं थे जितना आज उनका पूरी दुनिया में नाम है। उस समय द रॉक रनिंग शोल्डर मूव का इस्तेमाल करते थे। इस मूव में द रॉक अपने विरोधी रैसलर को अपने हाथों से उठाते है और फिर अपने घुटने को मोड़ कर रैसलर को गर्दन के सहारे रिंग में गिरा देते हैं। यह मूव देखने में तो ठीक-ठाक है लेकिन उतना भी शानदार नहीं है।

ओल्ड डर्टी डीड्स

youtube-cover
Ad

वर्तमान में डीन एम्ब्रोज़ चोट के कारण रिंग एक्शन से दूर हैं। फिलहाल वह जिस मूव का WWE में यूज कर रहे है वह उनके डर्टी डीड्स मूव से काफी अलग है। डीन एम्ब्रोज़ पहले डर्टी डीड्स मूव का इस्तेमाल करते थे। इस मूव में डीन एम्ब्रोज़ अपने विरोधी रैसलर को गर्दन से पकड़कर सिर के सहारे उसे रिंग में गिरा देते थे। डीन का यह मूव काफी शानदार था लेकिन फिलहाल वह इस मूव का इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेखक: इज़राइल लुटेते, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications