5 फिनिशिंग मूव्स जो अब WWE में देखने को नहीं मिलते हैं

रनिंग शोल्डर ब्रेकर

youtube-cover

साल 1996 में द रॉक ने WWE में एक बेबीफेस के रुप डेब्यू किया था। डेब्यू के समय रॉक उतने शानदार रैसलर नहीं थे जितना आज उनका पूरी दुनिया में नाम है। उस समय द रॉक रनिंग शोल्डर मूव का इस्तेमाल करते थे। इस मूव में द रॉक अपने विरोधी रैसलर को अपने हाथों से उठाते है और फिर अपने घुटने को मोड़ कर रैसलर को गर्दन के सहारे रिंग में गिरा देते हैं। यह मूव देखने में तो ठीक-ठाक है लेकिन उतना भी शानदार नहीं है।

App download animated image Get the free App now