#4 टाइटस ओ'नील
पिछले हफ्ते डेनियल ब्रायन ने रेसलिंग से सन्यास ले लिया। उनके रिटाइरमेंट इवेंट में विंस मैकमैहन, स्टेफ़नी मैकमैहन, ट्रिपल एच और सभी बड़े रेसलर्स मौजूद थे। समारोह के अंत में टाइटस ओ'नील ने प्यार से विंस मैकमैहन को अपनी ओर खींचा। लेकिन ओ'नील की इस हरकत से मैकमैहन नाराज़ हो गए और उन्होंने ओ'नील को 90 दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया। विंस मैकमैहन के इस निर्णय को लेकर उनकी कड़ी आलोचना हुई और इस निर्णय के पीछे नस्लीय भेदभाव के भी आरोप लगे। वहीँ ओ'नील ने भी अपनी गलती स्वीकार की, जिसके कारण उनपर लगा प्रतिबंध 90 दिन से कम कर के 60 दिन किया गया। चाहे कुछ भी हो, ओ'नील को छोटी सी गलती की बड़ी सजा मिली।
Edited by Staff Editor