#3 क्रिस जेरिको
हाल ही के दिनों में क्रिस जेरिको का काम WWE में आना और जाना का ही है। हर साल जेरिको WWE में वापसी करते हैं मुख्य रोस्टर में 2 या 3 महीने रुकते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। 2012 में WWE ने जेरिको पर 30 दिनों का प्रतिबंध लगा था। यहाँ मामला गंभीर था। 24 मई 2012 को साओ पाउलो में इवेंट के दौरान उन्होंने ब्राज़ीलियाई झंडे का अपमान किया था। इस निलंबन के तुरंत बाद 24 जून को जेरिको ने रॉ में वापसी की। जेरिको हमेशा से दर्शकों के चहिते रहे हैं लेकिन WWE के नियमों के खिलाफ जाने वाले को कंपनी कभी माफ़ नहीं करेगी।
Edited by Staff Editor