#1 रैंडी ऑर्टन
निलंबित होना रैंडी ऑर्टन के लिए कोई नई बात नहीं है। अपनी हरकतों के कारण ऑर्टन कई बार निलंबित हो चुके हैं। उनका पहला निलंबन अप्रैल 2006 में था, जहाँ वें स्मैकडाउन टैपिंग के पहले बैकस्टेज मेरूआना (गांजा) फूंक रहे थे। WWE की रिपोर्ट में कहा गया की रैंडी, अनप्रोफेशनल कंडक्ट के कारण 30 दिनों के लिए निलंबित किया जाता है। वापसी के बाद अगस्त 2006 में वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के चलते उन्हें वापस निलंबित किया गया। 2012 में वापस वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के चलते उन्हें 60 दिनों के लिए निलंबित किया गया। ज़ाहिर सी बात है उन्होंने वापस प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन किया था। लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor