5 ऐसी पहल जो साबित करती है कि WWE समाज के लिए अच्छा काम कर रही है

3-1477371700-800

एक बाहरी आदमी बस यही सोचेगा कि WWE में सिर्फ रैस्लिंग होती है, इन रिंग एक्शन होता है , माइक्रोफोन में रोमांचक बहसबाजी होती है। मगर एक WWE के प्रशंसक को ही पता होगा कि WWE इतना ख़ास और शानदार क्यों है और यहाँ क्या क्या होता है। रैसलमेनिया के अलावा WWE में जो ख़ास बात है वह है इसकी समाजसेवा। WWE ने समाज में कई पहल की है और बहुत बड़ा योगदान दिया है खासकर मेक ए विश फाउंडेशन और ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने की पहल जो कि WWE ने सुसैन जी कोमन के साथ मिलकर की है। यह दोनों पहल बाकी पहलों के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इसमें WWE ने हर साल उन्नति प्राप्त की है और इसकी मदद से जनसँख्या के विभिन्न स्तर तक अपना प्रभाव फैलाया है और साबित किया है कि WWE समाज के लिए बहुत सोचता है। आइये नजर डालते हैं पांच ऐसी गतिविधियों और पहलों पर जिनसे WWE ने समाज के लिए अपने लगाव का सबूत दिया है # टैलेंट स्कॉलरशिप WWE पर कई बार यह इलज़ाम लगता है कि वह अपने टैलेंट का प्रबंधन ढंग से नहीं करता है। चोटिल होने के बावजूद भी काम करने के लिए मजबूर करता है, ढंग से मेडिकल ट्रीटमेंट नहीं दिलवाता है इत्यादि लेकिन यह बात पूरी नहीं है। इस कहानी का दूसरा हिस्सा भी है। WWE हर साल पूर्व WWE टैलेंट को $5000 देता है ताकि वे इसकी मदद से किसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर सके या फिर कोई और कोर्स कर सकें। यह नियम WWE के टैलेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंदर आता है। हर साल तीन सुपरस्टार को यह मौका दिया जाता है। पिछली बार यह अमाउंट WWE सुपरस्टार पॉल बर्चिल , WWE डीवा मारिया और WWE डेवलपमेंट से माइकल थॉम्पसन को दिया गया था। # GLAAD 5-1477371827-800 LGBT कम्युनिटी की सबसे बड़ी मुसीबत यह होती है कि इनकी आवाज़ कोई नहीं सुनता। यह बात पिछले कई सालों से देखी जा रही है।उनकी बातों को कहीं भाव नहीं मिलता है। इस अंतर को कम करने के लिए WWE ने एक बहुत अच्छी पहल की शुरुआत की है जिससे LGBT का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इस पहल का नाम है GLAAD (गे एंड लेस्बियन अलायन्स अगेंस्ट डेफ़मेशन)। WWE ने LGBT कम्युनिटी को यह मौका दिया है कि वे आकर अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं और सबको बता सकते हैं कि वे कैसा महसूस करते हैं जब उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता है और उन्हें गलत तरीके से मीडिया पेश करता है। इस पहल से WWE का सबसे बड़ा मकसद यह है कि समाज में सभी व्यक्तियों के प्रति समानता आये और किसी के साथ भेदभाव ना हो। #बी ए स्टार 2-1477371862-800 बी ए स्टार एक पहल है जो बुली करने के खिलाफ बनाई गयी है। US में देखा गया है कि कई बच्चे इस बात का शिकार होते हैं जिसमे उन्हें बुली किया जाता है। इसलिए इस परेशानी को दूर करने के लिए यह तरकीब निकाली गई। इस पहल के अंदर अमेरिका के स्कूलों में भी बी ए स्टार कैंपेन का एक अध्याय डाला गया है और इसमें बच्चे अपने साथ हुए किस्सों (जब उन्हें बुली किया गया था) को भी सबके साथ बाँट सकते हैं। इस कैंपेन के अंदर कुल 58 अलायन्स हैं और अमेरिका के 30000 बच्चों ने यह शपथ ली है कि वे इस परेशानी को ख़त्म करेंगे। #ट्रिब्यूट टू द ट्रूप्स 4-1477371893-800 WWE ने यह साबित करदिया है कि यह ना सिर्फ समाज के लिए सोचता है बल्कि अपनी सेना जो देश की निगरानी करती है उसके प्रति भी बहुत संवेदनशील है। हर साल दिसम्बर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जब बहुत बड़े बड़े मैचेस रखे जाते हैं खासकर सेना में काम करने वाले युवकों के लिए। यह इवेंट की शुरुआत 2003 में हुई थी जब WWE और आर्म्ड फोर्सेस एंटरटेनमेंट के बीच में सहभागिता हुई थी। इस एक घंटे के इवेंट के अलावा इसमें सभी WWE सुपरस्टार्स तीन दिन के लिए आर्मी के मिलिट्री बेस में जाते हैं, आर्मी कैम्प्स में घुमते हैं और सभी आर्मी के लोगों से मिलते हैं। #ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस 1-1477371928-800 WWE ने ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने के लिए सुसैन जी कोमन के साथ मिलके यह कैंपेन शुरू किया है। अक्टूबर के महीने में WWE में सबकुछ गुलाबी रंग का कर दिया जाता है क्योंकि यह महीना नेशनल कैंसर अवेयरनेस का होता है। माइक्रोफोन से लेकर WWE सुपरस्टार्स के कपड़ों तक सबकुछ गुलाबी रंग का करदिया जाता है। जॉन सीना ने इस कैंपेन के प्रमोशन में एक अहम भूमिका निभायी है। यह पांचवा साल है और इस बार WWE ने टैगलाइन रखी थी "मोर देन पिंक" । WWE मदद कर रहा है सुसैन जी कोमन की और इनका लक्ष्य है अगले दस सालों में कैंसर के केसेस को 40000 से आधे कर देने का।