5 ऐसी पहल जो साबित करती है कि WWE समाज के लिए अच्छा काम कर रही है

3-1477371700-800
#ट्रिब्यूट टू द ट्रूप्स
4-1477371893-800

WWE ने यह साबित करदिया है कि यह ना सिर्फ समाज के लिए सोचता है बल्कि अपनी सेना जो देश की निगरानी करती है उसके प्रति भी बहुत संवेदनशील है। हर साल दिसम्बर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जब बहुत बड़े बड़े मैचेस रखे जाते हैं खासकर सेना में काम करने वाले युवकों के लिए। यह इवेंट की शुरुआत 2003 में हुई थी जब WWE और आर्म्ड फोर्सेस एंटरटेनमेंट के बीच में सहभागिता हुई थी। इस एक घंटे के इवेंट के अलावा इसमें सभी WWE सुपरस्टार्स तीन दिन के लिए आर्मी के मिलिट्री बेस में जाते हैं, आर्मी कैम्प्स में घुमते हैं और सभी आर्मी के लोगों से मिलते हैं।

App download animated image Get the free App now