Ad
WWE ने ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने के लिए सुसैन जी कोमन के साथ मिलके यह कैंपेन शुरू किया है। अक्टूबर के महीने में WWE में सबकुछ गुलाबी रंग का कर दिया जाता है क्योंकि यह महीना नेशनल कैंसर अवेयरनेस का होता है। माइक्रोफोन से लेकर WWE सुपरस्टार्स के कपड़ों तक सबकुछ गुलाबी रंग का करदिया जाता है। जॉन सीना ने इस कैंपेन के प्रमोशन में एक अहम भूमिका निभायी है। यह पांचवा साल है और इस बार WWE ने टैगलाइन रखी थी "मोर देन पिंक" । WWE मदद कर रहा है सुसैन जी कोमन की और इनका लक्ष्य है अगले दस सालों में कैंसर के केसेस को 40000 से आधे कर देने का।
Edited by Staff Editor