5 AEW Superstars जिनके खिलाफ WWE में Samoa Joe मैच लड़ चुके हैं 

WWE ने हाल ही में समोआ जो को कंपनी से निकाला है
WWE ने हाल ही में समोआ जो को कंपनी से निकाला है

WWE द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए सुपरस्टार्स (Superstars) के ऊपर AEW की नजर रहने वाली है। विलियम रीगल (William Regal) और समोआ जो (Samoa Joe) जैसे बड़े नाम निश्चित ही AEW की पिक लिस्ट में सबसे ऊपर होंगे।

समोआ जो को WWE से दो बार निकाला जा चुका है। चोटिल होने के कारण समोआ जो WWE Raw में कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे थे, जब उन्हें पहली बार WWE से निकाला गया था। हालांकि ट्रिपल एच की मांग पर समोआ जो ने दोबारा NXT में वापसी की थी और कैरियन क्रॉस से खिताब जीतते हुए वो NXT चैंपियन बने थे। हालांकि एक बार फिर चोटिल होने के कारण उन्हें अपनी चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा। इस बीच WWE ने उन्हें फिर से रिलीज भी कर दिया।

दूसरी बार WWE से निकाले जाने के बाद समोआ जो जैसा अनुभवी सुपरस्टार AEW के लिए बहुत ही अहम साबित हो सकते हैं। इसके अलावा AEW समोआ जो को बहुत ही अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकता है। वर्तमान में AEW रोस्टर में कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स के साथ उनकी पुरानी दुश्मनी रह चुकी है।

NXT में रहते हुए समोआ जो ने एडम कोल और काइल ओ’राइली के साथ दुश्मनी की थी। साथ ही में वो सीएम पंक का कई बार इंडिपेंडेंट सीन पर सामना कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिनके खिलाफ WWE टीवी पर समोआ जो लड़ चुके हैं।

#5. AEW टैग टीम FTR, समोआ जो और फिन बैलर vs स्कॉट डॉसन और डैश विल्डर, NXT Takeover: Respect 2015

समोआ जो ने NXT में बेबीफेस के तौर पर डेब्यू किया था। उन्होंने 2015 में डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक में प्रवेश करने के लिए उस वक्त के NXT चैंपियन फिन बैलर के साथ मिलकर टीम बनाई। इस जोड़ी ने NXT Takeover में AEW के FTR के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अपनी शुरुआत की।

WWE में स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर ‘द मेकैनिक्स’ जैसे नए चेहरों को उस समय वो दर्जा प्राप्त नहीं था, जोकि अभी उन्हें मिला हुआ है। उन्होंने रिंग में फाइट के वक्त समोआ और फिन बैलर को कड़ी टक्कर भी दी थी।

#4 AEW रेसलर एंड्राडे

youtube-cover

AEW से जुड़ने से पहले WWE एंड्राडे को अगले 'लैटिनो स्टार' के रूप में तैयार कर रहा था। SmackDown में डेब्यू करते ही एंड्राडे को रे मिस्टीरियो के साथ दुश्मनी का मौका दिया गया। दोनों सुपरस्टार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल थे। इसके बाद Fastlane पीपीवी में यूएस चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच हुआ, जिसमें समोआ जो, आर ट्रूथ, एंड्राडे और रे मिस्टीरियो शामिल थे। WWE में यह मैच समोआ जो के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था।

#3 पूर्व AEW TNT चैंपियन मिरो

youtube-cover

WWE में मिरो को उतनी पहचान नहीं मिली थी लेकिन मिरो का AEW में TNT चैंपियन रहते हुए शानदार प्रदर्शन रहा है। 2018 का रुसेव डे ही मिरो का एकमात्र कैरेक्टर था, जिन्हें वो अपने WWE सफर के दौरान याद रखना चाहेंगे। समोआ जो के साथ उनका वन ऑन वन मैच बेहद ही मजेदार था। दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच Money in the Bank मैच के दौरान जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली थी। समोआ जो के AEW में संभावित डेब्यू के बाद मिरो vs द समोअन सबमिशन मशीन जबरदस्त स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।

#2 पूर्व AEW चैंपियन क्रिस जैरिको

youtube-cover

अपने 30 साल के करियर में पूर्व AEW चैंपियन क्रिस जैरिको ने लगभग हर सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़े हैं और समोआ जो भी उनमें से एक हैं। समोआ जो के साथ जैरिको ने Raw में एक नॉन- टाइटल मैच लड़ा था। अगर WWE इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाती तो यह देखना बहुत दिलचस्प होता। हालांकि AEW की कोशिश रहेगी कि वो समोआ जो को शामिल करते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच को बुक करे।

#1 AEW सुपरस्टार ब्रायन डेनियलसन

youtube-cover

AEW ने अगर समोआ जो और ब्रायन डेनियलसन के बीच मैच सेट किया तो यह मैच इतिहास रच सकता है। AEW में आने के बाद से ब्रायन ने अभी तक अपने बेस्ट रेससर के फॉर्म को बरकरार रखा है। WWE छोड़ने के बाद से ब्रायन अपने स्किल्स को रिंग में बखूबी दिखा रहे हैं। WWE में दोनों आपस में बहुत कम बार टकराए हैं।

2019 में हुए Elimination Chamber मैच का दोनों सुपरस्टार्स हिस्सा थे। साथ ही दोनों 2018 में गौंटलेट मैच का हिस्सा थे जिसे रुसेव ने जीता था। अभी तक दोनों दिग्गज सुपरस्टार किसी बड़े मैच का हिस्सा नहीं बने हैं। अगर AEW इस बड़े मैच पर ध्यान देता है तो कंपनी बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications