#4 AEW रेसलर एंड्राडे
AEW से जुड़ने से पहले WWE एंड्राडे को अगले 'लैटिनो स्टार' के रूप में तैयार कर रहा था। SmackDown में डेब्यू करते ही एंड्राडे को रे मिस्टीरियो के साथ दुश्मनी का मौका दिया गया। दोनों सुपरस्टार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल थे। इसके बाद Fastlane पीपीवी में यूएस चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच हुआ, जिसमें समोआ जो, आर ट्रूथ, एंड्राडे और रे मिस्टीरियो शामिल थे। WWE में यह मैच समोआ जो के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था।
#3 पूर्व AEW TNT चैंपियन मिरो
WWE में मिरो को उतनी पहचान नहीं मिली थी लेकिन मिरो का AEW में TNT चैंपियन रहते हुए शानदार प्रदर्शन रहा है। 2018 का रुसेव डे ही मिरो का एकमात्र कैरेक्टर था, जिन्हें वो अपने WWE सफर के दौरान याद रखना चाहेंगे। समोआ जो के साथ उनका वन ऑन वन मैच बेहद ही मजेदार था। दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच Money in the Bank मैच के दौरान जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली थी। समोआ जो के AEW में संभावित डेब्यू के बाद मिरो vs द समोअन सबमिशन मशीन जबरदस्त स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।