5 AEW Superstars जिनके खिलाफ WWE में Samoa Joe मैच लड़ चुके हैं 

WWE ने हाल ही में समोआ जो को कंपनी से निकाला है
WWE ने हाल ही में समोआ जो को कंपनी से निकाला है

#2 पूर्व AEW चैंपियन क्रिस जैरिको

Ad
youtube-cover
Ad

अपने 30 साल के करियर में पूर्व AEW चैंपियन क्रिस जैरिको ने लगभग हर सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़े हैं और समोआ जो भी उनमें से एक हैं। समोआ जो के साथ जैरिको ने Raw में एक नॉन- टाइटल मैच लड़ा था। अगर WWE इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाती तो यह देखना बहुत दिलचस्प होता। हालांकि AEW की कोशिश रहेगी कि वो समोआ जो को शामिल करते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच को बुक करे।

#1 AEW सुपरस्टार ब्रायन डेनियलसन

youtube-cover
Ad

AEW ने अगर समोआ जो और ब्रायन डेनियलसन के बीच मैच सेट किया तो यह मैच इतिहास रच सकता है। AEW में आने के बाद से ब्रायन ने अभी तक अपने बेस्ट रेससर के फॉर्म को बरकरार रखा है। WWE छोड़ने के बाद से ब्रायन अपने स्किल्स को रिंग में बखूबी दिखा रहे हैं। WWE में दोनों आपस में बहुत कम बार टकराए हैं।

2019 में हुए Elimination Chamber मैच का दोनों सुपरस्टार्स हिस्सा थे। साथ ही दोनों 2018 में गौंटलेट मैच का हिस्सा थे जिसे रुसेव ने जीता था। अभी तक दोनों दिग्गज सुपरस्टार किसी बड़े मैच का हिस्सा नहीं बने हैं। अगर AEW इस बड़े मैच पर ध्यान देता है तो कंपनी बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications