WWE Royal Rumble बस कुछ ही दिनों दूर है और कई AEW के सुपरस्टार्स को लेकर भारी अटकलें लगाई जा रही हैं जो इस प्रीमियम लाइव इवेंट में दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, WWE ने “Forbidden door” को टीज़ करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है। इस नियम के मुताबिक किसी अन्य कंपनी के सुपरस्टार्स WWE में आकर परफॉर्म कर सकते हैं।इसमें सबसे पहली घोषणा में विमेंस Royal Rumble मैच के लिए मौजूदा इम्पैक्ट नॉकआउट वर्ल्ड चैंपियन मिकी जेम्स का नाम सामने आया है। इसके बाद से इस साल के मेन्स Royal Rumble के लिए संभावित सरप्राइज एंट्री के बारे में अफवाहें तेजी से चल रही हैं। फैंस भी अनुमान लगा रहे कि कौन सा AEW सुपरस्टार WWE Royal Rumble 2022 में दिखाई दे सकता है।WWE@WWEWelcome to the 2022 Men's #RoyalRumble Match, @FightOwensFight!7:07 AM · Jan 18, 20223061390Welcome to the 2022 Men's #RoyalRumble Match, @FightOwensFight! https://t.co/rWjrThOZuDआइए नजर डालें कुछ AEW सुपरस्टार्स के नामों पर जो इस साल के मेन्स Royal Rumble मैच में एंट्री के लिए परफेक्ट होंगे।#5. AEW सुपरस्टार मिरोMiro@ToBeMiroFor 100 days I have served as the greatest champion in all of wrestling. Now bring me your Mad King next @MadKing19819:45 AM · Aug 20, 20214372263For 100 days I have served as the greatest champion in all of wrestling. Now bring me your Mad King next @MadKing1981 https://t.co/bqCB4Svjh7रुसेव का मेनस्ट्रीम WWE यूनिवर्स से पहला परिचय Royal Rumble मैच के जरिए हुआ था। रुसेव ने 2014 Royal Rumble मैच में एंट्री की थी और मैच में मौजूद होने वाले एकमात्र NXT सुपरस्टार थे। हालांकि वह 10 मिनट से भी कम समय तक रिंग में टिक पाए, लेकिन उन्होंने काफी छाप छोड़ी थी।WWE छोड़ने के बाद मिरो को AEW में एक वफादार फैन बेस मिल गया है। अपने रिडीमर गिमिक के तहत AEW में अपने इन-रिंग काम में बहुत सुधार किया है। अगर मिरो कंपनी में वापसी करना चाहते हैं तो उनके लिए Royal Rumble मैच सबसे सही मंच रहेगा, क्योंकि यहां से ही उन्होंने अपने मेन रोस्टर करियर की शुरुआत की थी।#4. AEW दिग्गज क्रिस जैरिको View this post on Instagram Instagram PostAEW सुपरस्टार रोस्टर में क्रिस जैरिको के मेन्स Royal Rumble मैच में एंट्री करने की सबसे अधिक संभावना है। 20 साल तक WWE में काम कर चुके क्रिस जैरिको के विंस मैकमैहन के साथ लंबे प्रोफेशनल रिलेशन हैं। WWE में साइन किए जाने के बावजूद जैरिको को NJPW में जाने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद जैरिको WWE को छोड़कर NJPW में गए और फिर वहाँ से टोनी खान की कंपनी के साथ जुड़ गए। जैरिको अगर इस मैच का हिस्सा बनते हैं तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।