जॉन ब्रेडशॉ लेफ़ील्ड अभी कंपनी के नीले ब्रैंड स्मैकडाउन लाइव के कमेंटेटर हैं। कई दर्शक उन्हें पूर्व चैंपियन के रूप में भी जानते हैं और JBL के अलग ख़िताब भी जीत चुके हैं। लेकिन उनके इस अच्छे रूप के पीछे उनका एक बुरा रूप भी है। JBL पर बैकस्टेज बाकियों पर धौंस जमाने का आरोप लगता रहा है। इसमें उनके साथी स्टार्स से लेकर कंपनी में आये युवा भी शामिल है जिनपर JBL धौंस जमाया करते थे। अफवाहें है कि मैरो रानॉलो की अनुपस्थिति के पीछे JBL का हाथ है। उनके और JBL के बीच भी विवाद हो चुका है। इसके अलावा JBL ने कई टैलेंट्स पर धौंस जमाया है। हालांकि हमे इन घटनाओं के पीछे की सचाई मालूम नहीं है लेकिन इसके पीछे कुछ तथ्य है जो हम आपको बताना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हमे JBL द्वारा दूसरे रैसलर्स पर धौंस जमाने की 5 घटनाओं पर बात करेंगे:
#5 JBL का ECW ब्लू मोनी के वन नाईट स्टैंड की घटना
1 / 5
NEXT
Published 09 Apr 2017, 15:23 IST