5 मौके जब पूर्व WWE सुपरस्टार JBL द्वारा धौंस दिखाने की घटना सामने आई

jbl-meanie-1491631185-800

जॉन ब्रेडशॉ लेफ़ील्ड अभी कंपनी के नीले ब्रैंड स्मैकडाउन लाइव के कमेंटेटर हैं। कई दर्शक उन्हें पूर्व चैंपियन के रूप में भी जानते हैं और JBL के अलग ख़िताब भी जीत चुके हैं। लेकिन उनके इस अच्छे रूप के पीछे उनका एक बुरा रूप भी है। JBL पर बैकस्टेज बाकियों पर धौंस जमाने का आरोप लगता रहा है। इसमें उनके साथी स्टार्स से लेकर कंपनी में आये युवा भी शामिल है जिनपर JBL धौंस जमाया करते थे। अफवाहें है कि मैरो रानॉलो की अनुपस्थिति के पीछे JBL का हाथ है। उनके और JBL के बीच भी विवाद हो चुका है। इसके अलावा JBL ने कई टैलेंट्स पर धौंस जमाया है। हालांकि हमे इन घटनाओं के पीछे की सचाई मालूम नहीं है लेकिन इसके पीछे कुछ तथ्य है जो हम आपको बताना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हमे JBL द्वारा दूसरे रैसलर्स पर धौंस जमाने की 5 घटनाओं पर बात करेंगे:

Ad

#5 JBL का ECW ब्लू मोनी के वन नाईट स्टैंड की घटना

ब्लू मोनी को उनके रैसलिंग करियर के लिए कम और JBL से झगड़े के लिए ज्यादा जाना जाता है। हालांकि अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक है, लेकिन WWE के इतिहास में ये आज भी सभी को याद है। इस कहानी के कई स्वरूप है और खबर है कि सालों से JBL पर ब्लू मोनी पर धौंस जमाने का आरोप है। उनके कंपनी छोड़ने के बाद भी ये आरोप लगते रहे। साल 2005 में ECW के वन नाईट स्टैंड पे पर व्यू ब्लू मोनी की वापसी हुई। कुछ दिनों पहले द सैंडमैन के खिलाफ मैच में उन्हें चोटें लगी थी और सिर पर 8 टांके लगाने पड़े थे। JBL ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके सिर पर लगे टांकों पर मुक्का मारा।इसके बाद दोनों के बीच असली हाथापाई शुरू हो गयी। JBL ने इसका कारण बताया कि इंटरनेट पर ब्लू मोनी ने उनके खिलाफ कुछ कहा था। ये रहा ब्लू मोनी का इंटरव्यू जिसमें उन्होंने उनकी ओर से सचाई बयान की है:

youtube-cover
Ad
#4 JBL की वजह से रेने ड्यूपरी ठीक से काम नहीं कर पाए renee-dupree-1491633096-800

आप ला रेसिस्टेंस के सदस्य के रूप में रेने ड्यूपरी को जानते होंगे। JBL के पार्टनर रोन सिमन्स की ड्यूपरी से नहीं} बनती थी, लेकिन फिर भी वो उन्हें एक अच्छा इंसान मानते थे। वहीं ड्यूपरी JBL का उल्लेख करने के लिए जिस शब्द का इस्तेमाल करते हैं उसका हम यहां पर जिक्र नहीं कर सकते। उनकी स्तिथि खराब थी क्योंकि JBL उन्हें रेसिस्ट कहा करते थे। ड्यूपरी के अनुसार ऐसा करने के पीछे का कारण ये है कि वो उस समय युवा स्टार थे। WWE इतिहास में वो सबसे कम आयु वाले टैग टीम चैंपियन हैं।

youtube-cover
Ad

इसके पीछे सबूत के रूप में हमारे पास केवल ड्यूपरी का एकाउंट है जहां उन्होंने कई सारे आरोप लगाएं हैं। #3 मैट स्ट्राइकर के साथ JBL का झगड़ा matt-striker-1491636681-800 मैट स्ट्राइकर अभी लुचा अंडरग्राउंड और NJPW के कमेंटेटर के रूप में सुर्खियां बटोर रहे होंगे, लेकिन WWE में उनके और JBL के बीच एक घटना हो चुकी है। उस समय क्रिस बेन्वा के साथ भी उनका झगड़ा हुआ, लेकिन फिर बाद में बेन्वा ने उनकी बढ़ने में मदद की। यूरोप में शराब पीने के बाद JBL ने स्ट्राइकर को उनके रूम से नीचे बुलाया। उस समय स्ट्राइक एक WWE डीवा को डेट कर रहे थे। दोनों के बीच काफी विवाद हुआ और फिर JBL ने उन्हें लड़ने की चुनौती दी। स्ट्राइक लड़ने के लिए तैयार हो गए लेकिन नशे की हालत में बैठे JBL इससे मुकर गए। स्ट्राइक के अनुसार ये उनकी JBL से एकमात्र भिड़ंत थी।

youtube-cover
Ad
#2 JBL और द मिज़ the-miz-1491638854-800

क्या किसी को द मिज़ और JBL के बीच हुआ शूट प्रोमो याद है। अगर आपको याद नहीं तो ये देखिए:

youtube-cover
Ad

द मिज़ ने सबके सामने JBL पर कई आरोप लगाए हैं। साथ मे काम करते हुए JBL ने मिज़ को WWE के लॉकर रूम में नहीं आने दिया जिसकी वजह से मिज़ को पब्लिक वॉशरूम इस्तेमाल करना पड़ा। इस घटना की सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात नीचे क्लिप में दिखाई गई है जहां JBL अपने व्यवहार को जायज़ बता रहे हैं।

youtube-cover
Ad
#1 JBL द्वारा धौंस जमाने पर जोई स्टाइल्स ने उन्हें पीटा joey-styles-1491639915-800

कई बार धौंस जमाने वाले व्यक्ति को जिसपर धौंस जमाया जा रहा है उसके हाथों पीटते देखने मे मजा आता है। ECW के पूर्व अनाउंसर जोए स्टाइल्स इराक में हो रहे ट्रिब्यूट टू ट्रुप्स का हिस्सा थे जहां पर उनके और JBL के बीच झड़प हुई। जोए स्टाइल्स उनमें से नहीं थे जो किसी की सुन लें और इसलिए उन्होंने पूरे लॉकर रूम के सामने JBL को पीटा। इसके बाद से JBL कभी स्टाइल्स से नहीं उलझे।

youtube-cover
Ad
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications