मैट स्ट्राइकर अभी लुचा अंडरग्राउंड और NJPW के कमेंटेटर के रूप में सुर्खियां बटोर रहे होंगे, लेकिन WWE में उनके और JBL के बीच एक घटना हो चुकी है। उस समय क्रिस बेन्वा के साथ भी उनका झगड़ा हुआ, लेकिन फिर बाद में बेन्वा ने उनकी बढ़ने में मदद की। यूरोप में शराब पीने के बाद JBL ने स्ट्राइकर को उनके रूम से नीचे बुलाया। उस समय स्ट्राइक एक WWE डीवा को डेट कर रहे थे। दोनों के बीच काफी विवाद हुआ और फिर JBL ने उन्हें लड़ने की चुनौती दी। स्ट्राइक लड़ने के लिए तैयार हो गए लेकिन नशे की हालत में बैठे JBL इससे मुकर गए। स्ट्राइक के अनुसार ये उनकी JBL से एकमात्र भिड़ंत थी।
Edited by Staff Editor