क्या किसी को द मिज़ और JBL के बीच हुआ शूट प्रोमो याद है। अगर आपको याद नहीं तो ये देखिए:
द मिज़ ने सबके सामने JBL पर कई आरोप लगाए हैं। साथ मे काम करते हुए JBL ने मिज़ को WWE के लॉकर रूम में नहीं आने दिया जिसकी वजह से मिज़ को पब्लिक वॉशरूम इस्तेमाल करना पड़ा। इस घटना की सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात नीचे क्लिप में दिखाई गई है जहां JBL अपने व्यवहार को जायज़ बता रहे हैं।
Edited by Staff Editor