कई बार धौंस जमाने वाले व्यक्ति को जिसपर धौंस जमाया जा रहा है उसके हाथों पीटते देखने मे मजा आता है। ECW के पूर्व अनाउंसर जोए स्टाइल्स इराक में हो रहे ट्रिब्यूट टू ट्रुप्स का हिस्सा थे जहां पर उनके और JBL के बीच झड़प हुई। जोए स्टाइल्स उनमें से नहीं थे जो किसी की सुन लें और इसलिए उन्होंने पूरे लॉकर रूम के सामने JBL को पीटा। इसके बाद से JBL कभी स्टाइल्स से नहीं उलझे।
Edited by Staff Editor