शिंस्के नाकामुरा बनाम एजे स्टाइल्स का मैच पहला ऐसा मैच है जिसे WWE ने रैसलमेंनिया 34 के लिए बुक किया है। यह एक ऐसा मैच है जिसके बारे मेंं लोग तब से बात कर रहे हैं जब से यह दोनों रैसलर्स NJPW से WWE मेंं आए हैं।
NJPW मेंं इनका आखिरी मैच काफी अच्छा था। हालांकि, नाकामुरा एजे स्टाइल्स के लिए सबसे अच्छे अपोनेंट तो नहीं हैं। नाकामुरा इस समय फेस रैसलर हैं और एजे स्टाइल्स भी एक फेस हैं। एक फेस बनाम फेस का मैच काफी अजीब मैच होगा।
आइए जानें ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे मेंं जोकि रैसलमेनिया मेंं एजे स्टाइल्स के लिए बढ़िया अपोनेंट साबित हो सकते थे।
#5 रैंडी ऑर्टन
1 / 5
NEXT