रैसलमेनिया 34 के शानदार समापन के बाद अब रैसलमेनिया 35 के लिए अफवाहों का दौर शुरु हो गया है। रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर होने वाला मुकाबला इस रात का सबसे शानदार मुकाबला होता है। हालांकि WWE रैसलमेनिया के मेन इवेंट को कुछ हफ्तों पहले ही मेन इवेंट पर होने वाले मैच का एलान करता है। रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट पर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मुकाबले की अफवाह 12 महीने पहले से शरू हो गई थी और इसी तरह रैसलमेनिया 35 के लिए शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच मुकाबले की अफवाह शरू हो गई है, हालांकि मेन इवेंट के लिए रोंडा राउजी बनाम शॉर्लेट फ्लेयर की जगह 5 विकल्प मौजूद हैं।
रोमन रेंस बनाम सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले सुपरस्टार्स हैं और ऐसा लगता है कि शील्ड के मेंबर एक दिन रैसलमेनिया के मेन इवेंट पर नज़र आएंगे। इससे पहले द शील्ड के बीच 2016 में बैटलग्राउंड पर हुआ था। यह WWE चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मुकाबला था जिसमें डीन एम्ब्रोज़ ने जीत हासिल की थी। हमारे ख्याल से रैसलमेनिया 35 पर मेन इवेंट पर एक बार फिर सैथ रॉलिंस बनाम रोमन रेंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ के बीच मुकाबला हो सकता है।
ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
इस साल फरवरी में एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के मेन इवेंट पर 7 मैन एलिमिनेश चैंबर मैच हुआ जिसमें सभी को उम्मीद थी कि ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत होगी और वह रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन आने वाले समय में WWE के बड़े सुपरस्टार होंगे। ऐसे में रैसलमेनिया 35 पर ब्रॉक लैसनर के साथ उनका मुकाबला कर उन्हें आगे बढ़ाना होगा।
डेनियल ब्रायन बनाम ब्रॉक लैसनर
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ब्रॉक लैसनर ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट कितने समय के लिए साइन किया है। अफवाहों की मानें तो उनके अगस्त में समरस्लैम के बाद कंपनी से जाने की उम्मीद है, तो वहीं अफवाह यह भी है कि WWE के साथ उन्होंने मल्टी ईयर डील साइन की है। हाल ही में डेनियल ब्रायन ने रिंग में वापसी की है। इसमें कोई शक नहीं है कि डेनियल ब्रायन कंपनी के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार हैं। ऐसे में रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट पर ब्रॉक लैसनर और डेनियल ब्रायन के बीच मुकाबला एक अच्छा विचार हो सकता है।
फोर हॉर्सविमेन बनाम फोर हॉर्सविमेन
WWE की फोर हॉर्सविमेन बनाम MMA की हॉर्सविमेन के बीच पिछले काफी से समय से मुकाबले की अफवाह उड़ रही है, लेकिन क्या ये मुकाबला संभव है, और अगर ये मुकाबला होगा तो क्या यह रैसलमेनिया पर होगा? 2017 में मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट के दौरान इस मुकाबले की अफवाह उड़ी थी। हमारे ख्याल से रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट के लिए यह मुकाबला एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
जॉन सीना बनाम अंडरटेकर (रिटायरमेंट मैच)
रैसलमेनिया 34 पर हुए जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच हुए मुकाबले ने फैंस को ज्यादा प्रभावित नहीं किया। रैसलमेनिया पर लंबी स्टोरीलाइन के बाद सीना और टेकर के बीच केवल 2 मिनट 45 सेकेंड का मुकाबला हुआ। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि रैसलमेनिया 35 पर जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि इनके मैच की शर्त रिटायरमेंट हो सकती है। लेखक: डेनी हार्ट, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव