5 सुपरस्टार्स जिनके साथ Wrestlemania 34 में कर्ट एंगल का मैच हो सकता है

206b9-1512468032-800

जब WWE ने घोषणा की थी कि वो 2017 के क्लास ऑफ हाल ऑफ फेम में कर्ट एंगल को शामिल करने वाले हैं तो फैंस ने एंगल के उन मैचों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी थी जिसे वो देखना चाहते हैं। हालांकि ज्यादातर लोगों की लिस्ट में जो एक नाम नही होगा वो है ट्रिपल एच। हालांकि वर्तमान बुकिंग के हिसाब से एंगल का WWE में पहला सिंगल्स मैच ट्रिपल एच के साथ ही होने वाला है। गौरतलब है कि बिजनेस के नजरिए से यह मैच सही नही है और यहां ऐसे काफी मैच हो सकते हैं जो इससे ज्यादा बढ़िया साबित हो सकते हैं। आइए नजर डालते हैं उन 5 मैचों पर जिन्हें एंगल खेल सकते हैं।

कर्ट एंगल बनाम जेसन जॉर्डन

जब अमेरिकन अल्फा को डिसबैंड किया गया था यह देखना मजेदार था कि जेसन जॉर्डन और चैड गैबल किस तरफ जाते हैं। जहां चैड ने शेल्टन बेंजामिन के साथ टीम बनाई तो वहीं जॉर्डन कर्ट एंगल के नाजायज औलाद के रूप में सामने आए। हालांकि इस स्टोरीलाइन को फैंस ने बिल्कुल भी पसंद नही किया और बड़ा फेस होने के बावजूद जॉर्डन को ज्यादातर फैंस के बू का शिकार होना पड़ा था। उनके लिए चीजों के बढ़िया ना होने की स्थिति में उन्हें हील की जरूरत है और इसके लिए उनके खुद के पिता से बेहतर कौन होगा जो उन्हें तब छोड़ गया था जब उन्हें उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।

कर्ट एंगल बनाम शेन मैकमैहन

92f55-1512468063-800

शेन मैकमैहन के करियर का सबसे महत्वपूर्ण मैच कर्ट एंगल के खिलाफ ही था। इन दोनों ने 2001 में फ्यूड किया था जिसमें दोनों के बीच किंग ऑफ द रिंग 2001 में स्ट्रीट फाइट की थी। काफी फेल्ड स्पॉट के बावजूद भी मैच एतिहासिक रहा था। हालांकि अंत में कर्ट एंगल को जीत मिली थी लेकिन शेन मैकमैहन ने सबको इंप्रेस कर लिया था। काफी सालों बाद एक बार फिर इन दोनों को रैसलमेनिया में लड़ते देखा जा सकता है। इसके लिए फाउंडेशन भी तैयार किया जा चुका है।

कर्ट एंगल बनाम समोआ जो

2337a-1512468135-800

समोआ जो और कर्ट एंगल एक दूसरे के साथ काफी हिस्ट्री शेयर करते हैं। 2006 में WWE छोड़ने के बाद कर्ट एंगल ने 24 सितंबर 2006 को TNA के लिए साइन किया था। द ओलंपिक हीरो की पहली फ्यूड समोअन सब्मिशन मशीन समोआ जो के खिलाफ थी। जेनेसिस 2006 पर कर्ट एंगल ने समोआ जो को एंकल लॉक से टैप करने पर मजबूर किया और उनका 18 महीने का अजेय रन खत्म किया था। उनके फ्यूड ने 2007 का व्याख्या वाला प्रो रैसलिंग फ्यूड ऑफ द ईयर अवार्ड भी जीता था। बहुत कम ही लोगों ने सोचा होगा कि 2017 में ये दोनों ही WWE का हिस्सा होंगे।

कर्ट एंगल बनाम ब्रॉक लैसनर

3cf64-1512468169-800

ब्रॉक लैसनर कर्ट एंगल के चिर-प्रतिद्वंदियों में से एक हैं साथ ही उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर भी हैं। इन दोनों ने 2003 में काफी ज्यादा फ्यूड किया था। इन दोनों ने अनेक क्लासिक मैच दिए हैं जिसमें रैसलमेनिया 19 पर WWE चैंपियनशिप मैच और स्मैकडाउन का आयरन मैन मैच शामिल है। लैसनर और एंगल दोनों ही एमिचर रैसलिंग से वाकिफ हैं और शायद इसीलिए इन दोनों के बीच इतनी शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है।

कर्ट एंगल बनाम जॉन सीना

50aba-1512468201-800

बढ़िया एग्रेशन के साथ आने के मामले में जॉन सीना बिना किसी बहस के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। सीना लगभग एक दशक से कंपनी का चेहरा बने हुए हैं। हालांकि शुरूआती दिनों में एंगल ने सीना को मार्फ करने में बड़ा रोल अदा किया था। 27 जून 2002 को सीना ने अपना टेलीवाइज्ड डेब्यू किया जहां उन्हें कर्ट एंगल से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि हार के बावजूद सीना का डेब्यू काफी इंप्रेसिव था। जॉन सीना को रिंग के साथ ही माइक पर भी उनके लिमिट को पुश किया गया। सर्वाइवर सीरीज 2017 पर भी दोनों आमने-सामने आ चुके हैं। लेखक-सिल्वरप्लेज, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now