कर्ट एंगल बनाम समोआ जो
समोआ जो और कर्ट एंगल एक दूसरे के साथ काफी हिस्ट्री शेयर करते हैं। 2006 में WWE छोड़ने के बाद कर्ट एंगल ने 24 सितंबर 2006 को TNA के लिए साइन किया था। द ओलंपिक हीरो की पहली फ्यूड समोअन सब्मिशन मशीन समोआ जो के खिलाफ थी। जेनेसिस 2006 पर कर्ट एंगल ने समोआ जो को एंकल लॉक से टैप करने पर मजबूर किया और उनका 18 महीने का अजेय रन खत्म किया था। उनके फ्यूड ने 2007 का व्याख्या वाला प्रो रैसलिंग फ्यूड ऑफ द ईयर अवार्ड भी जीता था। बहुत कम ही लोगों ने सोचा होगा कि 2017 में ये दोनों ही WWE का हिस्सा होंगे।
Edited by Staff Editor