कर्ट एंगल बनाम जॉन सीना
बढ़िया एग्रेशन के साथ आने के मामले में जॉन सीना बिना किसी बहस के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। सीना लगभग एक दशक से कंपनी का चेहरा बने हुए हैं। हालांकि शुरूआती दिनों में एंगल ने सीना को मार्फ करने में बड़ा रोल अदा किया था। 27 जून 2002 को सीना ने अपना टेलीवाइज्ड डेब्यू किया जहां उन्हें कर्ट एंगल से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि हार के बावजूद सीना का डेब्यू काफी इंप्रेसिव था। जॉन सीना को रिंग के साथ ही माइक पर भी उनके लिमिट को पुश किया गया। सर्वाइवर सीरीज 2017 पर भी दोनों आमने-सामने आ चुके हैं। लेखक-सिल्वरप्लेज, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor