WWE NXT ब्रांड में हमें काफी सारी बढ़िया टैग टीम्स देखने को मिली हैं। इनमें से ही एक टीम द ऑथर्स ऑफ़ पेन है। इस टीम में जिम सेलमनी और सनी धींसा हैं।
इस टीम को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं और इस साल इस टीम ने मंडे नाइट रॉ के अंदर अपना डेब्यू भी किया। इस हफ्ते की रॉ में इस टीम ने सैथ रॉलिंस को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम कर ली है।
यह द ऑथर्स ऑफ़ पेन के लिए काफी ख़ुशी की बात हैं क्योंकि यहाँ से इनका करियर काफी अच्छा हो सकता है।
आइये इस टीम के बारे में ऐसी 5 बातें जानें जिन्हे काफी कम लोग ही जानते होंगे।
#5 जिम सेलमनी MMA प्रमोशन बैलेटर के लिए भी काम किया है
जिम को हम सभी लोग WWE के अंदर रेज़ार के नाम से जानते हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में आने से पहले उन्होंने MMA की दुनिया में भी कदम रखा था। सेलमनी 4 साल की उम्र से ही जूडो की ट्रेनिंग कर रहे हैं और 8 साल की उम्र में उन्होंने किकबॉक्सिंग की तैयारी करना भी शुरू कर दिया था।
इस समय WWE के अंदर काफी सारे ऐसे रैसलर्स हैं जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से निकलकर रैसलिंग दुनिया में आए हैं। रेज़ार ने अपने भाई के साथ मिलकर 15 साल की उम्र में ही MMA की तैयारी करना शुरू कर दिया था। इस समय इनका MMA 8 जीत और 2 हार का रिकॉर्ड भी है।
इन्होंने आखिरी बार साल 2014 में MMA फाइट लड़ी थी और अब 4 सालों के बाद तक उन्होंने एक और फाइट के बारे में नहीं सोचा है।
अब क्योंकि यह दोनों टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि WWE में भी दोनों अपना नाम बनाने में कामयाब हो जाएंगे।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#4 सनी धींसा पंजाबी मूल के रैसलर हैं
इनके नाम से ही हमें ये पता लगता है कि सनी पंजाबी मूल के हैं। उनके पूर्वज इंडिया के पंजाब राज्य से थे। इनका जन्म कनाडा में हुआ था और वहां पर इन्होंने साइमन फ्रासर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। वह साल 2011, 2012 और 2013 में कैनेडियन नेशनल फ्रीस्टाइल रैसलिंग के हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं।
इन्होंने साल 2009 के कनाडा समर गेम्स में 115 किलो की कैटेगरी में गोल्ड मैडल भी जीता था। इसके अलावा इन्होंने साल 2011 में अमेरिकन गेम्स में सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया था।
इन्हें साल 2013 के समर ओलंपिक्स के लिए भी ऑफर किया गया था लेकिन इसके अगले साल ही इन्हें WWE की तरफ से एक अच्छा कॉन्ट्रैक्ट मिल गया। उसके बाद कुश्ती करना छोड़ दिया और फिर WWE में चले गए। इसके बाद से ही वह यही पर काम कर रहे हैं। अब देखना होगा की इनका करियर आगे जाकर कैसा होगा।
#3 जिम सेलमनी कोसोवो अल्बेनिया के हैं
सेलमनी नीदरलैंड्स और कोसोवो अल्बेनियन वंश के रैसलर हैं। हालांकि, कुछ सालों बाद में वह अपने MMA और प्रोफेशनल रैसलिंग करियर के ऊपर ध्यान देने के लिए अमेरिका में चले गए थे।
इनके शानदार काम के चलते WWE ने इन्हें दुबई में बुलाया और ऐसा NXT के जनरल मैनेजर विलियम रीगल के कहने पर हुआ था जिन्होंने इनके अंदर छुपा हुआ टैलेंट देखा था।
मई 2015 में यह पता लगा कि इन्होंने WWE के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और जल्द ही इन्होंने WWE परफॉर्मेंस सेंटर के अंदर ट्रेनिंग भी शुरू कर दी। इसके बाद 30 जनवरी 2016 को इन्होंने NXT के एक लाइव इवेंट के दौरान अपना डेब्यू किया। साल 2016 में इन्होंने सनी के साथ मिलकर द ऑथर्स ऑफ़ पेन का निर्माण किया। आगे चलकर इस टीम ने अपने शानदार काम से सभी को प्रभावित भी किया। इस हफ्ते रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतकर इन्होंने ये संदेश दिया है कि आगे चलकर भी दोनों अच्छा काम करेंगे।
#2 पॉल एलरिंग इन दोनों के मैनेजर थे
पॉल एक WWE हॉल ऑफ़ फेमर हैं जिन्होंने रोड वारियर्स, एनिमल, हॉक और द लीजन ऑफ़ डूम जैसे महान रैसलर्स को भी मैनेज किया है।
पॉल ने रैसलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वेट लिफ्टिंग में भी अपना नाम बनाया था। इन्होंने 745 पाउंड का डेडलिफ्ट करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा है। हालांकि, मेन रोस्टर में आने के कुछ समय बाद पॉल की जगह इस टीम को ड्रेक मेवरिक मैनेज करने लगे हैं।
पॉल ने इस टीम को इतना बड़ा बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभाई है और अब अगर ड्रेक भी ऐसा करें तो अच्छा होगा। फ़िलहाल, क्रिएटिव टीम ने इस टीम को रॉ टैग टीम चैंपियन बना दिया है। अब तक ड्रेक ने काफी अच्छा काम किया है और हम उम्मीद कर सकते हैं कि अगर चलकर भी ड्रेक इस टीम को काफी अच्छे से मैनेज करेंगे।
#1 इस टीम में एक इंडियन प्रो कबड्डी लीग का चैंपियन भी था
अक्टूबर 29, 2015 को NXT के एक लाइव इवेंट में इन तीनों ने एक साथ टीम के तौर पर अपना डेब्यू किया था। हालांकि, आप में से ज्यादातर लोग इस बात को नहीं जानते होंगे कि लवप्रीत सांघा भी इस टीम का हिस्सा थे लेकिन किसी कारण WWE ने इन्हें टीम से अलग कर दिया।
ऐसा सिर्फ एक बार हुआ था जब तीनों रैसलर्स एक साथ रिंग के अंदर एक टीम में नजर आए थे। इसके बाद से लवप्रीत इस टीम में कभी भी नजर नहीं आए।
लवप्रीत इंडियन प्रो कबड्डी लीग के चैंपियन भी रह चुके हैं। काफी अच्छा होता अगर इस टीम में इन्हें भी रखा जाता लेकिन कुछ भी हो ये टीम अब भी काफी अच्छी है।
उस लाइव इवेंट के दौरान इन तीनों ने एक प्रोमो भी दिया था जिसमें तीनों ने फैंस को सिर झुका कर आदर करने के लिए कहा था।