#4 सनी धींसा पंजाबी मूल के रैसलर हैं
इनके नाम से ही हमें ये पता लगता है कि सनी पंजाबी मूल के हैं। उनके पूर्वज इंडिया के पंजाब राज्य से थे। इनका जन्म कनाडा में हुआ था और वहां पर इन्होंने साइमन फ्रासर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। वह साल 2011, 2012 और 2013 में कैनेडियन नेशनल फ्रीस्टाइल रैसलिंग के हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं।
इन्होंने साल 2009 के कनाडा समर गेम्स में 115 किलो की कैटेगरी में गोल्ड मैडल भी जीता था। इसके अलावा इन्होंने साल 2011 में अमेरिकन गेम्स में सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया था।
इन्हें साल 2013 के समर ओलंपिक्स के लिए भी ऑफर किया गया था लेकिन इसके अगले साल ही इन्हें WWE की तरफ से एक अच्छा कॉन्ट्रैक्ट मिल गया। उसके बाद कुश्ती करना छोड़ दिया और फिर WWE में चले गए। इसके बाद से ही वह यही पर काम कर रहे हैं। अब देखना होगा की इनका करियर आगे जाकर कैसा होगा।