भारत के WWE टैग टीम चैंपियन और उनके साथी के बारे में 5 बड़ी बातें

Enter caption

#3 जिम सेलमनी कोसोवो अल्बेनिया के हैं

सेलमनी नीदरलैंड्स और कोसोवो अल्बेनियन वंश के रैसलर हैं। हालांकि, कुछ सालों बाद में वह अपने MMA और प्रोफेशनल रैसलिंग करियर के ऊपर ध्यान देने के लिए अमेरिका में चले गए थे।

इनके शानदार काम के चलते WWE ने इन्हें दुबई में बुलाया और ऐसा NXT के जनरल मैनेजर विलियम रीगल के कहने पर हुआ था जिन्होंने इनके अंदर छुपा हुआ टैलेंट देखा था।

मई 2015 में यह पता लगा कि इन्होंने WWE के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और जल्द ही इन्होंने WWE परफॉर्मेंस सेंटर के अंदर ट्रेनिंग भी शुरू कर दी। इसके बाद 30 जनवरी 2016 को इन्होंने NXT के एक लाइव इवेंट के दौरान अपना डेब्यू किया। साल 2016 में इन्होंने सनी के साथ मिलकर द ऑथर्स ऑफ़ पेन का निर्माण किया। आगे चलकर इस टीम ने अपने शानदार काम से सभी को प्रभावित भी किया। इस हफ्ते रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतकर इन्होंने ये संदेश दिया है कि आगे चलकर भी दोनों अच्छा काम करेंगे।

Quick Links