एलेक्सा ब्लिस WWE फैंस के लिए नई है, लेकिन उन्होंने काफी कम समय में बहुत कुछ हासिल किया है। WWE ड्राफ्ट के साथ डैब्यू करने वाली ब्लिस अब ब्लू ब्रैंड का एक बड़ा चेहरा बन गई है। ब्लिस स्मैकडाउन लाइव की एक बड़ी विमेन्स स्टार है और उन्होंने साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच हुए मैच से बेहतर प्रदर्शन किया है। उनके पास किसी भी चीज की कमी नहीं है, फिर चाहे वो उनकी काबिलियत हो या फिर स्टारडम। TLC पे-पर-व्यू में बैकी लिंच को टेब्लस मैच में मात देकर वो नई स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियन बन गई है। स्पोर्ट्सकीड़ा हिन्दी टीम के तौर पर यह सही समय है, उनके बार में ऐसी बातों को जानने का, जिससे कि उनके फैंस अब तक अवगत नहीं है। 5- मौत के मुंह से बाहर आना पहले भी कभी एलेक्सा ब्लिस बहुत कम ही अपने बचपन के बारे में बात करती नज़र आई है। हालांकि जब भी वो उसके बारे में बात करती है, तो उन्होंने बहुत ही चौंकने वाली चीजों का खुलासा किया। बचपन में एक समय ऐसा भी था, जब वो अपने बॉडी वेट का ख्याल नहीं रख पाती थी। दूसरी लड़कियों की तरह वो भी अपनी बॉडी को लेकर काफी चिंतित थी। उस चीज का उनका दिमाग पर इतना असर पड़ा कि उनके खाने-पीने में फर्क आया और उस चीज का उनकी हैल्थ पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा। उसका प्रभाव इतना था कि एक बार तो उनकी हार्ट रेट 28bpm पर आ गई थी। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और उन्हें बचाने की कवायद शुरू हुई। मौत से लड़ने के बाद उन्होंने सफल वापसी की और अब वो स्मैकडाउन विमेन्स चैम्पियन भी है। 4- रैसलमेनिया में पहली भी नज़र आ चुकी है NXT से मेन रोस्टर में आए कई स्टार्स के लिए रैसलमेनिया में स्थान पाने में कई साल लग जाते है। एलेक्सा ब्लिस पहले ही यह कारनामा कर चुकी है। रैसलमेनिया 30 में ट्रिपल एच की एंट्री थीम के लिए NXT से कुछ विमेन्स को चुना गया था और वो उनमें से एक थी। उन्होंने साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर के साथ किंग ऑफ किंग को स्टेज पर कंपनी दी। उसी वक़्त पता चल गया था कि ब्लिस फ्यूचर के लिए एक बड़ी स्टार है। हमें उम्मीद है कि अगले साल रैसलमेनिया 33 में जब वो फाइट करती नज़र आएंगी, जब उनका प्रदर्शन का स्तर ऊपर ही जाएगा। 3- कई स्पोर्ट्स खेल चुकी है एलेक्सा ब्लिस सिर्फ एक स्पोर्ट्स में अच्छी नहीं है। वो एक बॉडीबिल्डर भी रही है साथ ही में वो सॉफ्टबॉल की भी अच्छ खिलाड़ी रही है। टीनएजर के तौर पर ऑल स्टार चीयरलीडिंग टीम की नंबर एक सदस्य थी, वो टीम टीम उनकी स्टेट की सबसे बड़ी टीम थी। यह सब काफी नहीं है, उन्होंने किकबॉक्सिंग की भी ट्रेनिंग ली है। यह उन्होंने फिटनेस और सेल्फ डिफेंस के लिए किया था। हालांकि अंत में यह सब कुछ उनके रैसलिंग बिजनेस में काम आया। 2- अच्छी सिंगर एलेक्सा ब्लिस रिंग के अंदर शानदार काम करती है यह बात तो सब जानते ही है, लेकिन रिंग के बाहर भी उनके अंदर टैलंट की कोई कमी नहीं है। उनके दादा जी अपने समय में बहुत अच्छे वादक थे और उन्हें म्यूजिक की समझ वही से ही मिली है। बिना कोई ट्रेनिंग लिए, एलेक्सा के पास सुरीली आवाज है और वो बहुत अच्छा गाना गाती है। उन्होंने ओहायो स्टेट, जोकि म्यूजिक के लिए जाना जाता है, वहाँ उन्होंने कई स्टेज परफ़ोर्मेंस की है। हो सकता है फ्यूचर में हम उन्हें रैसलमेनिया में राष्ट्रीय गान गाते हुए देखे। इससे बड़े सम्मान की बात एलेक्सा ब्लिस के लिए और कोई नहीं हो सकती। 1- बॉडी बिल्डर मौत को मात देने के बाद उन्होंने अपनी हैल्थ को और गंभीरता से लिया। इसलिए उन्होंने अपने करियर में बॉडीबिल्डिंग को महत्व दिया। उन्हें लगता था कि इससे उनकी बॉडी अच्छी होगी और उन्हें जीने का एक कारण भी मिलेगा। एक साल के अंदर ही वो इसमें प्रोफेशनल बन गई और उन्होंने एर्नोल्ड स्पोर्ट्स फेस्टिवल टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था। इतनी अच्छी होने के बावजूद वो कभी भी जीतने के करीब नहीं आई। हालांकि बॉडी बिल्डिंग की वजह से वो मानसिक रूप से मजबूत हो ज्ञ और यह चीज उन्हें अब रैसलिंग में मदद कर रही है। लेखक- मैथ्यु, अनुवादक- मयंक मेहता