4- रैसलमेनिया में पहली भी नज़र आ चुकी है NXT से मेन रोस्टर में आए कई स्टार्स के लिए रैसलमेनिया में स्थान पाने में कई साल लग जाते है। एलेक्सा ब्लिस पहले ही यह कारनामा कर चुकी है। रैसलमेनिया 30 में ट्रिपल एच की एंट्री थीम के लिए NXT से कुछ विमेन्स को चुना गया था और वो उनमें से एक थी। उन्होंने साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर के साथ किंग ऑफ किंग को स्टेज पर कंपनी दी। उसी वक़्त पता चल गया था कि ब्लिस फ्यूचर के लिए एक बड़ी स्टार है। हमें उम्मीद है कि अगले साल रैसलमेनिया 33 में जब वो फाइट करती नज़र आएंगी, जब उनका प्रदर्शन का स्तर ऊपर ही जाएगा।
Edited by Staff Editor