एलेक्सा ब्लिस सिर्फ एक स्पोर्ट्स में अच्छी नहीं है। वो एक बॉडीबिल्डर भी रही है साथ ही में वो सॉफ्टबॉल की भी अच्छ खिलाड़ी रही है। टीनएजर के तौर पर ऑल स्टार चीयरलीडिंग टीम की नंबर एक सदस्य थी, वो टीम टीम उनकी स्टेट की सबसे बड़ी टीम थी। यह सब काफी नहीं है, उन्होंने किकबॉक्सिंग की भी ट्रेनिंग ली है। यह उन्होंने फिटनेस और सेल्फ डिफेंस के लिए किया था। हालांकि अंत में यह सब कुछ उनके रैसलिंग बिजनेस में काम आया।
Edited by Staff Editor