5 अजीब हरकतें जो WWE फैंस ने रैसलिंग शो के दौरान की

fc301-1504205927-800

किसी भी खेल के लिए फैंस कितने महत्वपूर्ण होते है इससे तो हम सब अच्छी तरह से वाकिफ है। फैंस के बिना खेल अधूरा है। WWE में पिछले 5 साल में नए तरह के रैसलिंग फैंस देखने को मिले है, ऐसा काफी हद तक इंटरनेट के आने से भी हुआ है, जो लोगों को रोज प्रोफेशनल रैसलिंग में शामिल होने का मौका देता है। कभी-कभी फैंस सुपरस्टार के पीछे इतने सकारात्मक होते है कि वह उन्हें WWE में इन सुपरस्टार को और मजबूती प्रदान करते हैं,लेकिन कभी कभी यहीं फैस कुछ ऐसा कर जाते है कि जो वाकई काफी कष्टप्रद होती है। इसी कड़ी में हम आपके लिए फैंस द्वारा की गई 5 अजीब हरकतें लेकर आए है जो उन्होंने शो के दौरान की।

बीचबॉल मेनिया

यह घटना अभी हाल ही की है। WWE समरस्लैम पीपीवी के दौरान और अगले दिन मंडे नाइट रॉ पर फैंस को बीचबॉल का यूज करते देखा गया। हमें यह बात समझ नहीं आई कि एक रैसलिंग इवेंट के दौरान कोई फैंस बीचबॉल क्यों लेकर आएगा। यह फैंस द्वारा की गई वाकई अजीब हरकत थी, क्योंकि जब फैंस मैच के दौरान इसका इस्तेमाल कर रहे थे और इसे चारों तरह उछाल रहे थे, इससे वह मैच की ओर से तो ध्यान भटका रहे थे साथ ही बाकी फैंस को भी मैच देखने में परेशानी का कारण बन रहे थे।

सुपरस्टार के पुराने इंडी के नाम का चैंट करना

02214-1504206025-800

पिछले कुछ सालों में WWE फैंस के द्वारा एक और अजीब हरकत जो कि वाकई अाहत करती है वह है सुपरस्टार के पूर्व नामों को चिल्लाना, वह नाम जो सुपरस्टार WWE में आने से पहले इंडिपेंडेंट सर्किट पर यूज करते थे। जैसा की हम जानते है कि कर्ट एक्सेल को माइकल मैकगिलिक्टाटी के रुप में जाने जाते थे तो फिर उनको माइकल मैकगिलिक्टाटी के नाम से फैंस द्वारा चैंट करना बेवकूफी लगता है। इसी तरह जब ब्रे वायट ने 2013 में मेन रोस्टर पर शुरुआत की तो उनकी गीमिक काफी रोमांचक थी, लेकिन अभी भी जब वह आते है तो फैंस उन्हें हस्की हैरिस के नाम से चैंट करते हैं।

रेफरी के 10-गिनने पर हर बार "10" का चैंट करना

4f6f1-1504206112-800

आप हमें गलत न समझे, लेकिन हमें तब ज्यादा खुशी हुई थी जब WWE के अधिकारियों ने टाय डिलिंजर को ध्यान में रखते हए '10' चैंट को बड़ा बनाया। रैसलिंग में '10' चैंट अब हर घटना का हिस्सा बन गया है लेकिन हमारे ख्याल से ऐसा नहीं होना चाहिए, क्योंकि जरुरी नहीं है कि हर अच्छी चीज हर जगह फिट बैठे और उसका हर जगह यूज किया जाय।

सीएम पंक चैंट

d5b1b-1504206184-800

ईमानदारी से कहें तो पिछले कुछ हफ्तों से हमने सीएम पंक के नाम का चैंट नहीं सुना, लेकिन कुछ महीनें पहले हमने जरुर सीएम पंक का चैंट सुना। अब जब सीएम पंक WWE का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फैंस रैसलिंग शो के दौरान उनका चैंट करते है। दूसरी ओर सीएम पंक की WWE में वापसी की कोई भी उम्मीद नहीं दिख रही है ऐसे में हमारे ख्याल से फैंस को उनके नाम का चैंट करना बंद कर देना चाहिए।

"दिस इज ऑव्सम"/ यू डिजर्व इट"

50f35-1504206280-800

"दिस इज ऑव्सम" और यू डिजर्व इट" चैंट निश्चित रुप से रैसलिंग के लिए एक जगह बना चुके है, लेकिन हम उन्हें अब बहुत बार सुन रहे है। इस चैंट का यूज हॉल ऑफ फेम और सुपरस्टार के वर्ल्ड चैंपियन के सफर के दैरान यूज किया जाता है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से जब से सैथ रॉलिंस को WWE के लिए साल 2018 के लिए कवर स्टार के रुप में घोषित किया गया है तब से फैंस द्वारा इस चैंट का बहुत यूज किया जा रहा है। लेखक: जैक जोंस, अनुवादक अंकित कुमार