रैसलमेनिया हमेशा से ही यादगार लम्हों के लिए जाना जाता रहा है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि यह शो ऐतिहासिक होने वाला है लेकिन इस बार पुरानी यादों पर ज्यादा निर्भर होना WWE को महंगा पड़ सकता है।
फैन्स कुछ तकनीकी मास्टरपीस देखने की उम्मीद करेंगे और अगर WWE इन पुरानी यादों को बेहतरीन रैसलिंग के साथ नहीं जोड़ पाती हैं, तो वे बड़े पैमाने पर असफल होंगे। इसलिए, यहां 5 मुकाबले है जो रैसलमेनिया 34 को बचा सकते हैं।
#5 केविन ओवंस बनाम सैमी जेन
इस मैच में पुरानी यादों और बेहतरीन रैसलिंग का सटीक मिश्रण होने वाला है क्योंकि इस मैच में दो ऐसे सुपरस्टार टकराएंगे जो दुनिया भर में अपना नाम बनाने के लिए लड़ चुके हैं। इन दोनों ने हमें पहले भी कई शानदार मुकाबले दिए हैं और अगर वे न्यू ऑरलींस में यह कारनामा एक बार फिर दोहराते हैं, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। WWE हर हफ्ते इन दोनों के बीच बढ़ते तनाव को दिखाकर फैन्स को चिढ़ा रही है। हमें लगता है कि आखिरकार इस काम को अंजाम Fastlane में दिया जाएगा।
फैन्स रैसलमेनिया में इन दोनों के बीच एक मैच देखने के लिए बेचेन हैं और इस मैच में किसी स्टीपुलेशन को जोड़ना सोने पे सुहागा होगा। फैन्स इस मैच के अंत की परवाह नहीं करेंगे क्योंकि यह दोनों काफी लोकप्रिय हैं और इन दोनों में से किसी एक को चुनना फैन्स के लिए काफी मुश्किल होगा।