#4 डैनियल ब्रायन बनाम कोई भी
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि डैनियल ब्रायन के WWE इन-रिंग भविष्य में क्या लिखा है लेकिन अगर WWE गुप्त रूप से सभी को चौंकाने की तैयारी कर रही है तो हमें निश्चित रूप से रैसलमेनिया में मार्डन एरा का सबसे बड़ा ओवेशन देखने को मिलेगा। येस मूवमेंट के लीडर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और वह फिर से रिंग में लड़ने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।
फैन्स ब्रायन को रैसल करते हुए देखना चाहते हैं और सिर्फ उनके नाम से ही एक मैच को बेचा जा सकता है, चाहे वह हॉर्न्सवोग्ल के खिलाफ हो या नाकामुरा के खिलाफ। ब्रायन के पास बहुत ही तकनीकी मैचों में रैसल करने की क्षमता है और वह आसानी से मैच को उसके अंजाम तक ले जा सकते हैं। अगर WWE उन्हें फिर से रैसल करने की अनुमति देती है तो एक बहुत बड़ी खुशखबरी होगी। शेन ओ'मैक के साथ चल रहा उनका विवाद सुपरडोम में जाकर खत्म हो सकता था, लेकिन फैन्स ब्रायन को किसी से भी भिड़ते हुए देखना पसंद करेंगे।