#3 ब्रॉक लैसनर बनाम फिन बैलर बनाम रोमन रेंस
हम यहां किसी भी तरह से रोमन रेंस को कम नहीं आंक रहे क्योंकि उनका 2017 काफी शानदार रहा है और वह लगातार बेहतरीन मैचों का हिस्सा रहे हैं। लेकिन फैन्स के साथ उनके जुड़ाव के बारे में जितना कम बोला जाए उतना अच्छा है और इसके लिए WWE क्रियेटिव टीम जिम्मेदार है।
2015 में फैन्स चाहते थे कि ब्रायन लैसनर का सामना करें और अब 2018 में फैन्स चाहते हैं कि बैलर द बीस्ट इंनकारनेट से भिड़ें। रोमन को एक मुश्किल जगह पर बुक किया गया है और यह मैच काफी शानदार होने वाला है।
मेन इवेंट और इस पूरे शो को बचाने का सबसे परफेक्ट तरीका होगा इन तीन सुपरस्टारों के बीच एक ब्लाॅकबस्टर मैच। इस मैच में हमें कई बड़े लम्हें देखने को मिलेंगे और बैलर के आने से इस विवाद में रोमांच बढ़ेगा। ज़रा सोचिए अगर यह मैच रॉयल रंबल 2015 में ब्रॉक लैसनर बनाम जॉन सीना बनाम सैथ रॉलिंस के मैच जैसा हो। सैथ रॉलिंस की वजह से यह मैच 2015 रॉयल रंबल शो का मुख्य आकर्षण बना था और इस मैच के साथ भी कुछ ऐसा हो सकता है।