5 आश्चर्यजनक मुकाबले जो WrestleMania 34 को डूबने से बचा सकते हैं

#2 सैथ रॉलिंस बनाम कर्ट एंगल

Ad

अगर इस हफ्ते रॉ के गौंटलेट मैच में सैथ रॉलिंस के प्रदर्शन से आप नहीं चौंके, तो आप अपने नब्ज की दोबारा जांच लें। 'द आर्किटेक्ट' ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसे शब्दों में कहना मुश्किल है और यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE उन्हें एक बार फिर से मेन इवेंट पिक्चर तक लाने की कोशिश कर रही है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि WWE रैसलमेनिया 34 के लिए सैथ रॉलिंस बनाम कर्ट एंगल की तैयारी कर रही है और अगर अफवाहें सही साबित होती है तो यह एक शानदार मैच होने वाला है।

इसमें वह सब कुछ है जो आप एक रैसलमेनिया मैच में देखना चाहते हैं। इन दो पावरहाउस परफॉर्मर्स की यह टक्कर सैथ रॉलिंस के करियर के लिए अहम साबित हो सकती है। ये दो सुपरस्टार 'द ग्रैंडस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल' पर एक तकनीकी मास्टरपीस प्रर्दशित कर सकते हैं। हालांकि कर्ट एंगल की उम्र बढ़ चुकी है, लेकिन वह अभी भी 'आर्किटेक्ट' को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। रैसलमेनिया में, सपने सच होती हैं और ऐसा लगता है 'मिस्टर मंडे नाइट सैथ रॉलिंस' का सपना भी सच होगा, जब वह इस युग के सबसे महान तकनीकी रैसलर्स में से एक के साथ रिंग के अंदर कदम रखेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications