द मिज़
WWE इंटरकॉन्टिनेंट चैंपियन मिज़ रैसलिंग और हॉलीवुड का एक बड़ा नाम बन गए हैं। द मिज़ ने अपने करियर की शुरुआत MTV के होस्ट के रूप में की थी, जहां उन्होंने कई सारे शो होस्ट किए थे। शो होस्टिंग की वजह से मिज़ को कामयाबी नाम और शोहरत मिली। उसके बाद WWE ने द मिज़ को साइन कर लिया। द मिज़ ने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और खुद के लिए काफी नाम कमा लिया है।
Edited by Staff Editor