कैन शैमरॉक
कैन शैमरॉक के 'दुनिया के सबसे खतरनाक आदमी' होने का खिताब मिला हुआ है। शैमरॉक ने WWE में काफी कामयाबी हासिल की है, उन्होंने WWE में कई बार मेन इवेंट मैचों में शिरकत की। 1998 के किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में द रॉक को हराया। हालांकि कैन शैमरॉक UFC में अपने शानदार काम के लिए भी फेमस रहे। उन्हें UFC इतिहास के टफ फाइटरों में से माना जाता है।
Edited by Staff Editor