टिम वीज़े
जर्मन फुटबॉल टीम के गोलकीपर टिम वीज़े भी WWE का हिस्सा रह चुके हैं। पिछले साल खबर सामने आई थी वीज़े ने WWE का डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। पिछले साल WWE के यूरोपीय दौरे के दौरान वो लाइव इवेंट्स में नजर आए थे। टिम वीज़े ने प्रोफेशनल रैसिलंग में डैब्यू करते हुए 3 मार्च 2016 को शेमस और सिजेरो के साथ टीम बनाकर द शाइनिंग स्टार्स और बो डैलस को मात दी।
Edited by Staff Editor