ब्रॉन स्ट्रोमैन एक राक्षस हैं वो सही में एक मॉन्स्टर हैं। रॉ रॉस्टर के बाकी मॉन्स्टर्स की तुलना में स्ट्रोमैन अलग नज़र आते हैं। वो ब्रॉक लैसनर से 100 पौंड ज्यादा वजन के हैं तो वहीं बिग शो से करीब दस साल छोटे हैं। वो रोस्टर में किसी भी रैसलर के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं।
इस वजह से कई बार उनके विरोधियों को स्ट्रोमैन को हराने के लिए खतरनाक तरीके आजमाने पड़ते थे। कई बार स्ट्रोमैन को लगभग दूसरों पर जानलेवा हमला करना पड़ता तो वहीं स्ट्रोमैन पर भी कई बार जानलेवा हमला हुआ। ऐसे ही 5 मौके जब स्ट्रोमैन ने जानलेवा स्टंट किए।
#5 कचरे के डिब्बे में फेंकना
1 / 5
NEXT