#4 व्हील चेयर पर हमला
Ad
रैसलमेनिया पर अंडरटेकर को हराने के बाद रोमन रेन्स का रॉ एपिसोड पर इंटरव्यू चल रहा था। उन्होंने टेकर के सम्मान में थोड़ा बोला और फिर अपनी जीत की खुशी जाहिर ही कर रहे थे कि तभी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन पर जोरदार हमला कर दिया। बैकस्टेज खड़े ऑफिशियल भी इसे देखते रहे और कुछ कर ही नहीं पाएं। मॉन्स्टर ने बिग डॉग पर जमकर हमला किया और फिर जाने लगे, लेकिन वो दोबारा लौट आएं और वापस रेन्स पर हमला शुरू कर दिया। रोमन के जख्म बढ़ाने के लिए स्ट्रोमैन ने उन्हें स्ट्रेचर पर बांध दिया। इसके बाद बेबस पड़े रेन्स पर स्ट्रोमैन ने जमकर हमला किया।
Edited by Staff Editor