#3 एम्बुलेंस उल्टा कर दिया
Ad
ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेन्स के बीच काफी झगड़ा हो चुका है और उन्होंने सभी सीमाएं पार कर दी है। मैच के बाद स्ट्रोमैन ने कहा कि अभी उनके और स्ट्रोमैन के बीच सब खत्म नही हुआ। रेन्स को लेकाल हॉस्पिटल ले जाने आई एम्बुलेंस में स्ट्रोमैन ने रेन्स को डाल कर उसका दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने पूरे एम्बुलेंस को उल्टा कर पलट दिया। इतनी निर्दयता से किया गया एक तरफा हमले ने रेन्स के लिए लोगों की सहानभुति जगा दी। बाद में रोमन ने ब्रॉन से इसका बदला भी लिया।
Edited by Staff Editor