#2 गाड़ी से हमला
Ad
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेन्स के साथ जो किया उसके बाद दोनों के बीच एक एम्बुलेंस मैच करवाया गया। ये मैच रॉ के पीपीवी, द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर हुआ जहां स्ट्रोमैन ने जीत दर्ज की। रोमन को ये हर पची नहीं और उन्होंने मैच के बाद स्ट्रोमैन पर हमला शुरू कर दिया। उन्होंने स्ट्रोमैन को एम्बुलेंस में डाला और उन्हें बैकस्टेज लेकर गए और गाड़ी को रिवर्स में दौड़ाकर पीछे खड़े ट्रेलर पर दे मारा। रोमन रेन्स के जाने के बाद जनरल मैनेजर कर्ट एंगल बैकस्टेज पहुंचे और फिर फायर ब्रिगेड को बुला कर दरवाजा खोला गया।
Edited by Staff Editor