#1 कचरे के डिब्बे में फेंकना
Ad
TLC PPV पर द शील्ड का सामना द मिज़, केन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, शेमस और सिजेरो से 3 ऑन 5 मैच में होने वाला था लेकिन वायरल इन्फेक्शन की वजह से रोमन रेन्स की जगह इसमें कर्ट एंगल को उतरना पड़ा। इस मैच में परिस्तिथियां ऐसी हो गयी कि स्ट्रोमैन पर उनके ही साथियों ने हमला शुरू कर दिया। इस एंगल ने। सभी को दंग कर डाला। केन ने स्ट्रोमैन पर हमला शुरू किया था और फिर सभी ने मिलकर मॉन्स्टर को कचरे की गाड़ी में डाल दिया। लेखक: मिच निकलेंसन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor