ये 5 चौंका देने वाली संभावनाए हो सकती हैं एलिमिनेशन चैंबर में।
Advertisement
WWE का अगला पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर है। रैसलमेनिया से पहले ये एक शानदार पीपीवी होगा। रैसलमेनिया में जाने के लिए एलिमिनेशन चैंबर में WWE 5 बदलाव कर सकता है। आइए जानते है एलिनिमेशन चैंबर में क्या क्या नया हो सकता हैं।
मैट हार्डी ब्रोकन फैमिली डेब्यू
मैट हार्डी की हरकतें और इन-रिंग परफॉर्मेंस काफी अच्छी हैं, लेकिन कहीं ना कहीं लगता है कि मैट में कुछ मिसिंग है। जोकि वाकई में TNA में उनकी फैमिली मेंबर्स की वीडियो में देखा गया।
दरअसल वहीं तब तक उन्हें ब्रे वायट द्वारा एलिमिनेशन चैंबर में नुकसान झेलना पड़ेगा, जिसके लिए उन्हें बैंजामिन, ब्रदर नेरो इन सभी से वायट को खत्म करने के लिए सहायता लेनी पड़ेगी।
हालांकि ये ब्रे वायट के लिए भी अच्छा होगा, जिसमें उन्हें ‘सिस्टर एबगिल’ से भी छुटकारा मिल सकता है। इसके बाद वो बेबीफेस गिमिक के रूप में वापसी कर सकते हैं, जोकि वाकई में उनके लिए अच्छा होगा।