टाइटस वर्ल्डवाइड ने हासिल की रॉ टैग टीम चैंपियनशिप
टाइटस वर्ल्डवाइड ने रॉ के टैग टाइटल मैच में अपने आपको साबित कर दिया है कि वो द बार के खिलाफ लड़ने और प्रतियोगिता में शामिल होने योग्य हो गए हैं। वहीं रॉ में इस बार टाइटल वर्ल्ड को द बार के साथ एक मैच मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा ये भी संभावना है कि रैसलमेनिया में वो नहीं लड़ पाएंगे, क्योंकि इस साल शायद रॉ टैग टाइटल का कार्ड बंद हो सकता है। दरअसल ये इसलिए क्योंकि पिछले साल रैसलमेनिया में स्मैकडाउन टैग टाइटल को कोई भी मैच नहीं मिला था, जिसके चलते द उसोज़ इस साल मैच के हकदार हैं। इसके अलावा ग्रैंडस्टेज पर रॉ टैग टाइटल को जगह मिलनी चाहिए।
Edited by Staff Editor