Royal Rumble 2018 के लिए 5 बड़ी भविष्यवाणियां

becky_lynch_bio-1489183415-800

रॉयल रंबल हमेशा ऐसा इवेंट रहा है जो WWE यूनिवर्स के लिए ढेर सारे षड़यंत्र लेकर आता है। कुछ बुकिंग में काफी बड़े मौके हैं तो वहीं टाइटल के लिए शॉक चेंज किया गया है, साथ ही सरप्राइज रिटर्न और अनएक्सपेक्टेड रंबल विनर भी देखने को मिल सकता है। WWE कैलेंडर के अगले 4 बड़े इवेंट के लिए हम 5 गंभीर प्रेडिक्शन पेश कर रहे हैं।

Ad

#5 बैकी लिंच जीतेंगी विमेंस रॉयल रंबल

काफी लंबे समय से बैकी लिंच NXT के फोर हार्सवुमन का भुलाया हुआ चेहरा बन चुकीं हैं। हां, वो शायद पहली स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीत सकती थीं। ईमानदारी से बात करें तो यह किसी ऐसे रैसलर के लिए जो आसानी से स्मैकडाउन लाइव विमेंस डिवीजन के चेहरे के रूप में बुक हो सकती थी, भूल जाने वाला समय होगा। हालांकि इन सबके बावजूद भी बैकी को लगातार WWE यूनिवर्स का सहारा मिलता रहा है और अभी भी वो बिग फैन फेवरिट हैं। WWE की क्रिएटिव टीम उन्हें रंबल इवेंट से वापस लाना चाहेगी लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या वो बड़ा टाइटल जीत पाएंगी? इसे भी पढ़ें: 5 पूर्व सुपरस्टार्स जिन्हें WWE को Royal Rumble में जरुर वापस लाना चाहिए

#4 द मिज़ दोबारा अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल करेंगे

ccef9-1515148968-800

जब भी आप इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहले आने वाला नाम द मिज़ का ही होता है। शायद द रोलिंग स्टोन 'रैसलर ऑफ द ईयर 2017' द मिज़ अपना दावा ठोकने के लिए वापस आ सकते हैं और दोबारा चैंपियन बन सकते हैं। इन सबके पहले वो रैसलमेनिया में आ सकते हैं। द मिज़ बनाम फिन बैलर की टक्कर काफी शानदार हो सकती है।

#3 शेल्टन बेंजामिन अपने पार्टनर चाड गेबल पर करेंगे अटैक

04f48-1507688421-800

बेंजामिन और गेबल के साथ यह आश्चर्यजनक है। वो एक शानदार टैग टीम हैं और उनकी केमेस्ट्री काफी बढ़िया है और वो स्मैकडाउन लाइव टैग टाइटल्स के लिए लोन फोर्स नजर आते हैं, लेकिन WWE की क्रिएटिव टीम उनको लेकर जल्दबाजी करने के मूड में नहीं दिख रही है। पिछले कुछ महीनों में गेबल वाकई में शानदार फार्म में रहे हैं और उन्होंने रिंग में बढ़िया काम किया है। यदि आपके इनके बारे में सोचेंगे तो यह टीम जितनी भी बार गोल्ड जीतने के करीब पहुंचती है कोई ना कोई कम्यूनिकेशन गलती हो जाती है और ये जीतने से वंचित रह जाते हैं।

#2 शेन और ब्रायन के बीच होगी भिड़ंत

daniel-bryan-1497906646-800

शायद डेनियल ब्रायन पूरी तरह से ठीक हैं और उनसे चोट का बहाना बनाकर अलग होने को कहा गया था। यह ऐसे समय पर भी हो रहा था जब रोस्टर नए चेहरों से पूरा भरा हुआ था और इसे कुछ समय की जरूरत थी। ब्रायन को हटाने का मतलब ना केवल यह हो सकता है कि वो WWE के इतिहास का सबसे बेहतरीन कमबैक स्टोरी बना सकते हैं बल्कि WWE यूनिवर्स उन चेहरों पर भी ध्यान दे सकती है जिन्हें वो उस समय पुश देना चाहती थी। कमिश्नर और जनरल मैनेजर के बीच की सारी टेंशन को देखते हुए उनके बीच एक मैच काफी एपिक हो सकता है।

#1 डॉल्फ ज़िगलर जीतेंगे रॉयल रंबल

ziggler-1485621844-800

डॉल्फ ज़िगलर पिछले एक दशक से WWE में हैं और उन्हें रॉयल रंबल जिताने से बेहतरीन पे-ऑफ नहीं दिया जा सकता है। जब डॉल्फ ने स्मैकडाउन पर US टाइटल जीता था तो लोगों ने उनके बारे में पहले से ज्यादा बातें करनी शुरू कर दी थी। शायद विंस फैमिली डॉल्फ का साथ देगी और उनके हार्ड वर्क का फल उन्हें रॉयल रंबल में बड़ी जीत के रूप में देगी। फिलहाल काफी सारे लोग रैसलमेनिया पर नाकामुरा बनाम स्टाइल्स मैच देखने की चाहत रखते हैं लेकिन ये दोनों लोग कहीं जाने वाले नही हैं तो इस मैच को रखने में इतनी जल्दबाजी दिखाने की जरूरत नहीं है। भले ही जिग्लर बड़े टाइटल कभी-कभार ही जीतते हैं लेकिन जब वो जीतते हैं तो उन्हें काफी बड़ा रिएक्शन मिलता है। लेखक- डीन स्टाल्हम, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications